Singh October Aarthik Rashifal 2023: आपकी राशि के स्वामी सूर्य तीसरे हाउस में अपनी नीच राशि तुला में विराजमान हैं और तीसरे हाउस के स्वामी शुक्र आपकी राशि में विराजमान है. सूर्य-शुक्र का राशि परिवर्तन और 3-11 का रिलेशन आपको कम्यूनिकेशन, मीडिया और गर्वनमेंट एजेंसी से रिलेटेड किसी काम से मुनाफा मिल सकता है. आपका साहस-पराक्रम और उत्साह इस महीने मिलने वाले मौकों को तरक्की में बदल सकता है.
आपके 7वें हाउस में शनि आपकी मूल त्रिकोण राशि में वक्री होकर विराजमान हैं जो कि आपके बिजनेस और पार्टनरशिप का हाउस हैं, पहला हाउस से शुक्र की सातवीं दृष्टि 7वें हाउस और शनि पर पड़ रही है. आप बिजनेस में ग्रोथ और प्रोफिट को इन्कम बनाने के लिए अपने लाईफ पार्टनर को बिजनेस पार्टनर बना सकते है. बिजनेस में आपका भाग्य साथ देने वाला रहेगा. इंटिरियर वर्क, डिजाईनिंग व्हीकल, आर्किटेक्चर, ओटो मोबाइल केब इंडस्ट्रीज में आप इनवेस्ट कर लाभ कमा सकते है. बिजनेस में इन्वेस्टमेंट के लिए आपको पैसा आसानी से मिल जाएगा, बिजनेस पार्टनर आपसे ज्यादा एस्क्पर्ट होल्डर होने के कारण आपका बिजनेस ग्रो करेगा और प्रोडक्शन और डिमांड बढ़ेगी.
आपकी राशि के 5वें स्वामी देवगुरू बृहस्पति 9वें हाउस में विराजमान होकर भाग्य को स्ट्रांग कर रहे है और 9वें स्वामी मंगल तीसरे हाउस में सूर्य के साथ पराक्रम योग बना रहे है. शेयर मार्केट इनवेस्टमेंट में लाभ कमाने को प्रबल योग है. ट्रेडिंग और म्यूचल फंड इनवेस्टमेंट में ब्रोकर्स और फाईनेंशियल एक्सपर्ट की सलाह लेकर आगे बढ़ सकते है. गुरू-सूर्य-मंगल का परस्पर दृष्टि संबंध बड़ी एग्रीकल्चर लैंड कामर्शियल प्रॉपटी में हाई प्रॉफिट दिला सकता है. रियल एस्टेट और दूसरे फाईनेंशियल एसेट्स आपको लौंग टर्म प्रॉफिट दे सकते है.
15-16 अक्टूबर को तीसरे हाउस में चन्द्र-मंगल का महालक्ष्मी योग और साथ में गुरू-चन्द्र का विशेष फलदायी गजकेसरी योग बन रहा है, आपके लिए जीत की स्थिति बना रहा है .आपके दोनों हाथों में लड्डू है. इस दिन आप न्यू स्टार्टअप कर सकते है. जॉब स्वीच कर दूसरी कम्पनी में ज्वाइन कर सकते है. ओल्ड स्टॉक आप मिडिएटर की मदद से मार्केट में उम्मीद से बेहतर प्रॉफिट में बेच सकते है. बिजनेस में आर्टफिशियल इंटेलीजेंसी का प्रयोग कर इनोवेटिव स्टेप से बिजनेस को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते है.
आपकी राशि से दूसरे और 11वें स्वामी होकर बुध तीसरे हाउस में सूर्य, केतु, मंगल के पीड़ित अवस्था में विराजमान है, अनिष्टकारी ग्रह अपनी ताकतकमजोर कर देता है. डिजिटल मार्केटिंग, मीडिया, राईटिंग, टूर और ट्रेवल कम्पनी, होटल इंडस्ट्रीज और टेक्सटाईल और फूड प्रोसेस कम्पनी.
ये भी पढ़ें
पितृ पक्ष की ये 3 तिथियां हैं सबसे खास, इस दिन छोटी से गलती भी पड़ सकती है भारी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.