Singh Rashifal July 2024: सिंह राशि वालों के लिए जुलाई 2024 का महीना बढ़िया रहेगा. बिजनेस में प्रगति आएगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पारिवारिक जीवन भी इस महीने बढ़िया रहेगा. बस यात्रा के दौरान सावधानी रखें.


आइए विख्यात ज्योतिष (Famous Astrologer) से जानते हैं सिंह राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जुलाई का महीना.


सिंह राशि जुलाई 2024 मासिक राशिफल (Leo July 2024 Horoscope)


व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): सप्तम भाव में शनि शश योग बनाकर विराजित हैं, जिससे व्यापारियों के लिए भी यह महीना अनुकूल रहने की संभावना है. 07 से 18 जुलाई तक द्वादश भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग बना रहें है, जिससे आप अपने व्यापार को पक्के तौर पर मजबूती प्रदान करने में कामयाब हो सकते हैं.


11 जुलाई तक मंगल की चौथी दृष्टि द्वादश भाव पर होने से आप ऑनलाइन टीचिंग बिजनेस में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो यह समय बढ़िया रहेगा. आप इस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं जिससे आपको अच्छी सफलता मिलेगी और आपका व्यापार भी प्रगति करेगा. गुरु का द्वादश भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे विदेश यात्राओं और विदेशी माध्यमों से इर्म्पोट-एक्सर्पोट, जेम्स एण्ड ज्वेलरी, फेशन, फिटनेस इक्यूपमेंट मोबाइल आदि बिजनेस में अधिक उन्नति हो सकती है.


19 जुलाई से बुध की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से मानसिक रूप से काम का दबाव तो आपके ऊपर अवश्य रहेगा. लेकिन आप अपने स्वविवेक का इस्तेमाल करते हुए इंडस्ट्रियल इक्यूपमेंट बिजनेस में नए-नए अवसरों को प्राप्त कर गदगद रहेंगे और इससे आपका अधिक व्यापार सफल होगा.


नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): गुरु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से करियर के दृष्टिकोण से नौकरी पेशा के लिए जुलाई महीना अनुकूल रहने की प्रबल संभावना बन रही है. 07 से 30 जुलाई तक शुक्र का दशम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे आपको उत्तम रोजगार का योग प्रदान कर रहे हैं.


12 जुलाई से दशम भाव में मंगल-गुरु का परिजात योग रहेगा, जिससे यदि आप अभी तक बेरोजगार थे और नौकरी की तलाश में थे तो आपको एक बेहतर जॉब इस महीने मिल सकती है. बस इसके लिए अपनी ओर से पूरे प्रयास जारी रखें.


षष्ठ भाव के लॉर्ड शनि सप्तम भाव में शश योग बनाकर विराजित होने से इंटीरियर डिजाइनिंग वालों के लिए जुलाई बहुत अच्छा है. आपको उच्च पद प्राप्ति के प्रबल योग बन रहे हैं. 16 जुलाई से सूर्य की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से सरकारी नौकरी करने वाले जातकों को तो और भी अनुकूल लाभ मिलने की संभावना बन रही है.


पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): 06 जुलाई तक शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आप और आपके लाइफ पार्टनर के बीच प्रेम बढ़ने की संभावना बनेगी, आपकी मैरिड लाइफ शुभ रहेगी. सप्तम भाव में शनि शश योग बनाकर विराजित हैं जिससे लाइफ पार्टनर से आपको बिजनेस में काई बड़ा ऑडर मिल सकता है. जिससे आपको धन लाभ और सामाजिक लाभ होने के योग बनेंगे.


12 जुलाई से मंगल की आठवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से आपका आपसी सामंजस्य इतना बेहतर होगा कि आप अपने परिवार की चुनौतियों को दूर करने में मिलकर साथ देंगे और यदि आप संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं तो इस दौरान आपको कोई खुशखबरी भी मिल सकती है. 07 से 18 जुलाई तक द्वादश भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे वैवाहिक जीवन में प्रेम के साथ-साथ ससुराल के लोगों का मार्गदर्शन भी मिलेगा.


स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): गुरु का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे विद्यार्थिों के लिए महीने का शुरुआत मध्यम रूप से फलदायक रहने की संभावना है. 11 जुलाई तक मंगल की चौथी दृष्टि द्वादश भाव पर होने से विद्यार्थियों को मेहनत का फल जरूर मिलेगा. 


12 जुलाई से मंगल की आठवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से र्स्पोट्स एक्टिविटि को देखते हुए खिलाड़ियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि ग्रहों का संयोजन स्वास्थ्य समस्याएं दिखा रहा है.


स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): केतु की पाचवीं व सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव व अष्टम भाव पर होने से महीना का शुरुआती समय सेहत के लिहाज से आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है. शनि-राहु का 2-12 का सम्बध रहने से यात्रा के समय आपको वाहन सावधानी पूर्वक चलाना चाहिए, क्योंकि दुर्घटना होने की स्थिति भी बन सकती है. किसी से उधार मांगकर वाहन ना चलाएं.


गुरु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से पाचन संबंधित समस्याएं, पेट से जुड़े रोग, किसी प्रकार की शारीरिक चोट या हानि या फिर ऑपरेशन आदि की संभावना बन सकती है.


सिंह राशि वालों के लिए उपाय (Leo Rashi 2024 Upay)


06 जुलाई गुप्त नवरात्रा प्रारम्भ- स्कंदमाता की उपासना करते हुए ऊँ हृ क्लीं स्वमिन्यै नमः मंत्र की एक माला का जाप करें. साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से मां श्रेष्ठ फल प्रदान करती है.
21 जुलाई गुरु पूर्णिमाः- गुरूवर को सफेद पुष्प अर्पित करते हुए सुगन्धित मिठाई का भोग लगाएं.
22 जुलाई श्रावण मास प्रारम्भः- भोलेनाथ को गुलाब के पुष्प व बिल्वपत्र की जड़ चढ़ाएं और नित्य रुद्राष्टक का पाठ करें.


ये भी पढ़ें: Mithun Rashifal July 2024: ऑफिस का खराब माहौल बढ़ाएगा तनाव, मिथुन राशि वाले पढ़ें जुलाई मासिक राशिफल



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.