Rakshabandhan : रक्षाबंधन पर भाई ही नहीं, हनुमानजी-गणपतिजी को भी बांधें राखी
रक्षाबंधन में वो युवतियां, महिलाएं जिनके कोई भाई नहीं हैं, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है. आप महावीर हनुमान और विघ्नहर्ता गणपति को भाई मानकर राखी बांध सकती हैं.
Rakshabandhan : हनुमानजी सृष्टि में सबसे बड़े रक्षक तो गणपति हर विघ्न को हर लेने वाले हैं. ऐसे में बहनों को अपने भाइयों के साथ-साथ इन्हें भी राखी बांधने से कई गुना अधिक फल और भगवान का आशीर्वाद मिलता है. मान्यता है कि रक्षा बंधन के दिन हनुमानजी को राखी बांधने से वह भाई और बहनों का क्रोध शांत कर उनमें आपसी प्रेम बढ़ा देते हैं. इसके अलावा इस दिन गणेशजी की पूजा से भाई-बहन के रिश्ते में प्यार बढ़ता है. इस दिन बहन को खुश रखने के साथ मनपसंद उपहार देने से भाई के जीवन में भी खुशियां बढ़ती हैं.
रक्षाबंधन इस बार 22 अगस्त 2021 रविवार को पड़ रहा है. इस दिन राखी बांधने के अलावा घर से गरीबी मिटाने और परेशानियों से मुक्ति के उपाय भी कर सकते हैं. इस दिन बहन के हाथों से गुलाबी कपड़े में अक्षत, सुपारी और रुपये का सिक्का लें. इसके बाद बहन को वस्त्र, मिठाई और रुपये उपहार दें. पूजा खत्म होने पर छोटी बहन हो या बड़ी उनके पैर छूना न भूलें. इसके बाद गुलाबी कपड़े में लिया सामान बांधकर घर में कहीं उचित जगह रख दें तो घर से दरिद्रता दूर होगी. भाई को किसी की नजर लग गई है तो राखी के दिन फिटकरी को भाई के सिर पर सात बार घुमाकर किसी चौराहे पर फेंक दें या चूल्हे में जला दें, इससे नजर दोष का दूर होगा और प्रगति प्राप्त करेंगे.
रक्षाबंधन पूर्णिमा को मनाया जाता है और पूर्णिमा के देवता चंद्रमा हैं. इसलिए इस तिथि को शिवजी के साथ चंद्रदेव की पूजा से मनुष्य को हर जगह मान सम्मान मिलता है. दोनों की पूजा से घर में शांति और समृद्धि का वास होता है.
इन्हें पढ़ें
Mahima Shani Dev Ki : शनिदेव के सूर्यदेव के घर पैदा होने की खास थी वजह, आप भी जानिए
Sawan Shukla Paksha : आज से सावन का शुक्ल पक्ष शुरू, इनके जीवन में खुशियों की बरसात