Sawan 6th somwar 2023: छठा सावन सोमवार कब ? जानें डेट, पूजा मुहूर्त और इसी दिन है मासिक शिवरात्रि व्रत
Sawan 6th Somwar 2023: छठा सावन सोमवार व्रत 14 अगस्त 2023 को है. धन लाभ के लिए सावन सोमवार व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. जानते हैं 6वां सावन सोमवार व्रत की डेट, मुहूर्त, शुभ योग और उपाय.
![Sawan 6th somwar 2023: छठा सावन सोमवार कब ? जानें डेट, पूजा मुहूर्त और इसी दिन है मासिक शिवरात्रि व्रत Sixth Sawan somwar 2023 Date Puja time Auspicious yoga lord shiva rudri path significance Sawan 6th somwar 2023: छठा सावन सोमवार कब ? जानें डेट, पूजा मुहूर्त और इसी दिन है मासिक शिवरात्रि व्रत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/06/ec7252ff0f280c86ce23a8d23e3a65711688652473259499_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sixth Sawan Somwar 2023 Kab Hai: साल 2023 में सावन के 5 सोमवार व्रत हो चुके हैं. छठा सावन सोमवार व्रत 14 अगस्त 2023 को रखा जाएगा. ये सावन के अधिकमास का आखिरी सोमवार व्रत होगा. सुखी वैवाहिक जीवन, मनचाहा जीवनसाथी, धन लाभ और संपत्ति में वृद्धि की कामना पूर्ति के लिए सावन सोमवार व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.
मान्यता है कि सावन सोमवार व्रत के दिन जल में काला तिल मिलाकर अभिषेक करने से दरिद्रता दूर होती है. इस दिन रुद्राक्ष धारण करना जीवनभर शुभ फल प्रदान करता है. आइए जानते हैं 6वां सावन सोमवार व्रत की डेट, मुहूर्त, शुभ योग और उपाय.
6वां सावन सोमवार 2023 मुहूर्त (Sixth Sawan Somwar 2023 Muhurat)
- ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04:50 - सुबह 05:34
- गोधूलि मुहूर्त - शाम 07:07 - शाम 19:29
- अमृत काल - सुबह 08:27 - सुबह 10:14
- मासिक शिवरात्रि व्रत पूजा - प्रात: 12:21 - प्रात: 01:06 ( 15 अगस्त 2023)
छठा सावन सोमवार 2023 शुभ योग (Sawan Sixth Somwar 2023 shubh yoga)
- सिद्धि योग - 13 अगस्त, दोपहर 03.56 - 14 अगस्त 2023, दोपहर 04.40
- सर्वार्थ सिद्धि योग - 14 अगस्त, सुबह 11.07 - 15 अगस्त 2023, सुबह 05.50
- इसी दिन सावन के अधिकमास शिवरात्रि व्रत भी रखा जाएगा. शिवरात्रि व्रत शिव को अति प्रिय है.
सावन सोमवार पूजा विधि
सावन के महीने में सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठें और स्नान करके साफ और सफेद रंग के वस्त्र धारण करें. इसके बाद भगवान शिव को शुद्ध जल, दूध, दही, शहद और गंगाजल से स्नान कराएं. बेलपत्र, भांग, धतूरा आदि अर्पित करें. शिव चालीसा का पाठ करें और शिव आरती करें, महिलाएं इस दिन माता पार्वती को सोलह श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें.
सावन के छठे सोमवार पर करें ये उपाय (Sawan Somwar Upay)
सावन के छठवें सोमवार पर शिव का रुद्राभिषेक करते हुए इस मंत्र का जाप करें - शिवो गुरूः शिवो देवः शिवो बन्धुः शरीरिणाम्। शिव आत्मा शिवो जीवः शिवादन्यन्न किंचन।। मान्यता है सावन सोमवार के दिन पांच बार रुद्री पाठ करने सभी ग्रहों की शांति होती है. नौ रूद्र पाठ करने से पुत्र-पौत्र, धन-धान्य तथा समृद्धि की प्राप्ति होती है, एक महारूद्र का फल प्राप्त होता है.
इस समय न करें भगवान की पूजा, होता है अशुभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)