(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सूर्य ग्रहण के बाद इन राशियों के लोगों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव, बचने के ये हैं उपाय
सूर्य ग्रहण के बाद 12 राशियों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए दान करना चाहिए. दान का उपाय करने से बहुत जल्द सूर्य ग्रहण के नकारात्मक प्रभावों को दूर करने में मदद मिलती है.
नई दिल्ली: सूर्य ग्रहण खत्म हो चुका है लेकिन इसका प्रभाव अभी जारी रहने वाला है. सूर्य ग्रहण का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ रहा है. इस बार सूर्य ग्रहण धनु राशि में पड़ा है, ग्रहण के दौरान इस राशि में 6 ग्रहों की युति देखी गई, जो एक महत्वपूर्ण घटना है. सभी क्षेत्रों में इसका प्रभाव दिखाई देगा. साल का अंतिम सूर्य ग्रहण कई मायनों में महत्चपूर्ण और विशेष रहा है. इस ग्रहण में ऐसे संयोग दिखे हैं जो कई सालों बाद बने हैं. लिहाजा सभी 12 राशियों को सूर्य ग्रहण के बाद इसके दुष्प्रभावों से बचने के लिए उपाय करने चाहिए.
उपाय न करने की दशा में आर्थिक, सामाजिक परेशानियां पैदा हो सकती है. सेहत पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. दान देकर भी सूर्य ग्रहण के दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है. ज्योतिष के माध्यम से जानते हैं राशि के अनुसार व्यक्ति को किस वस्तु का दान करना चाहिए
सूर्य ग्रहण के बाद राशि अनुसार किया जाने वाला दान
मेष: हरी सब्जियों और अन्य हरी चीजों का दान करने से लाभ मिलेगा. घर में साफ सफाई करने वालों को हरी सब्जियों का दान श्रेष्ठ फल प्रदान करेगा.
वृषभ: अनार का दान करें,इस राशि वाले लाल फलों का दान करें.
मिथुन: दूध, दही के साथ सफेद कपड़ों का दान करना चाहिए.
कर्क: लोहे का दान करें संभव हो तो ऐसी चीजों का दान करें जिनका रंग काला हो.
सिंह: चमड़े के जूते का दान करने से लाभ मिलेगा. बच्चों को भी मनपसंद जूते दिलाएं.
कन्या: अनाज का दान करने से नकारात्मक प्रभाव कम होंगे.
तुला: काली चीजों का दान करने से लाभ मिलेगा.
वृश्चिक: सफेद वस्तुओं का दान करें. बच्चों को खुश करें.
धनु: जरूरतमंदों को अनाज का दान करें,गर्म वस्त्र भी दान करें.
मकर: सर्दियों में गरीबों को गर्म कपड़ों का दान करें.
कुंभ: किसी मंदिर में गरीबों को पकाया हुआ भोजन दान करें.
मीन: अस्पताल में मरीजों को फल का दान करें.