Solar Eclipse: सूर्य ग्रहण के दौरान कई ऐसी ऊर्जा निकलती है जो मनुष्य पर नकारात्मक प्रभाव डालती है. जिस कारण में कई तरह की दिक्कतें आती हैं. सूर्य ग्रहण के दौरान घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर जाती है. जो घर के लोगों पर अलग अलग तरह से प्रभावित करती है.


नकारात्मक ऊर्जा के लक्षण
सूर्य ग्रहण के बाद यदि घर की अशुभता दूर न की जाए  तो कई तरह की दिक्कतें शुरू हो जाती है. तनाव होना, सिर में दर्द, आलस आना, किसी काम में मन न लगना, क्रोध आना, वाणी दोष, बच्चे कहना नहीं मानते हैं. अज्ञात भय सताने लगता है और अनावश्यक चिंताएं घेर लेती हैं. जब ऐसी स्थितियां महसूस होने लगे तो समझ जाना चाहिए कि घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर चुकी है.


घर से ऐसे निकालें नकारात्मक ऊर्जा
सूर्य ग्रहण समाप्त हो चुका है. ऐसे में सर्वप्रथम घर की साफ सफाई करें. गंगाजल का घर के सभी कोनों में छिड़काव करें. धूप बत्ती जलाएं. मंदिर को गंगा जल से शुद्ध करें. गायत्री मंत्र और महामृत्युजंय मंत्र का जाप करें, या इसका ऑडियो घर में बजाएं.


सूर्य ग्रहण के बाद करें पूजा
सूर्य ग्रहण के बाद स्नान करने के बाद पूजा करनी चाहिए. साथ ही दीपक जलाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करें. ग्रहण के बाद तुलसी का पत्ता भी चबाना चाहिए. इससे भी ग्रहण की अशुभता समाप्त होती है. पूजा के बाद दान आदि जैसे कार्य भी करने चाहिए.


आज अमावस्या भी है
आज अमावस्या भी है. रविवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या शुभ नहीं होती है. इसलिए इस दिन भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. जल से अभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से जिन लोगों की जन्म कुंडली मे पितृदोष है उन्हें विशेष लाभ मिलता है.


इन चीजों से दूर रहें
सूर्य ग्रहण के बाद मांस और शराब आदि का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से ग्रहण की अशुभता बढ़ती है. मन में अच्छे विचार लाने चाहिए और बुराई, क्रोध से बचना चाहिए.


Chanakya Niti: ग्रहण की अशुभता दूर करने के लिए इन नियमों की नहीं होनी चाहिए अनदेखी