Surya Grahan: 150 साल बाद बन रहा है दुर्लभ संयोग, पिता सूर्य पर जब लगेगा ग्रहण उसी दिन मनाई जायेगी पुत्र शनि की जयंती
Solar Eclipse 2021: साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को लग रहा है. इस बार 150 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि जब पिता सूर्य पर ग्रहण लगेगा और उसी दिन पुत्र शनि की जयंती मनाई जायेगी.
Surya Grahan 2021: पंचांग के मुताबिक़ 2021 का पहला सूर्यग्रहण 10 जून को लगने जा रहा है. इस दिन 150 साल बाद एक ऐसा संयोग बन रहा है कि जब एक तरफ पिता सूर्य पर ग्रहण लगेगा और दूसरी तरफ उनके पुत्र शनि की जयंती मनाई जायेगी. पंचांग के अनुसार हर साल ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को शनि जयंती मनाई जाती है जो कि इस बार संयोग से यह शनि जयंती उसी दिन पड़ रही है जिस दिन सूर्य ग्रहण लग रहा है. संयोग से इस समय शनि भी अपनी राशि मकर में वक्री हैं. इन संयोगों के कारण इस बार शनि जयंती और सूर्य ग्रहण दोनों बेहद खास होने जा रहें.
सूर्य ग्रहण का समय
सूर्य ग्रहण 10 जून को दोपहर 1 बजकर 42 मिनट से प्रारंभ होगा और पूरे 5 घंटे बाद शाम 6 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगा.
यहां दिखाई देगा यह सूर्य ग्रहण
हिंदी पंचांग और ज्योतिष गणना के अनुसार यह सूर्य ग्रहण भारत के अरुणाचल प्रदेश के कुछ एक भाग से सूर्यास्त के समय आंशिक रूप में दिखेगा. लेकिन यह सूर्य ग्रहण उत्तर-पूर्व अमेरिका, यूरोप, उत्तरी एशिया और उत्तरी अटलांटिक महासागर के कुछ हिस्सों में पूर्ण रूप से दिखाई देगा. यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण कंगनाकार का होगा.
शनि जयंती 2021: शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार 10 जून, गुरुवार को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. मान्यता है कि जिस समय शनि देव का जन्म हुआ था उस दिन यही तिथि थी. इस बार शनि जयंती का पर्व 10 जून को मनाया जाएगा.