Solar Eclipse 2021: साल 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2021) 4 दिसंबर के दिन लगने वाला है. इस दिन मार्गशीर्ष माह की अमावस्या (Margashirsha Amavasya 2021) भी है. बता दें कि सूर्य ग्रहण हमेशा अमावस्या के दिन लगता है और चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2021) हमेशा पूर्णिमा के दिन लगता है. वैज्ञानिक सूर्य ग्रहण को कई तरह से खास बता रहे हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस समय राहु-केतु की बुरी छाया धरती पर पड़ती है. इसका इंसानों और जानवरों पर बुरा असर पड़ता है. इस बार 4 घंटे का लगने वाला ग्रहण के दौरान राहु-केतु की बुरी छाया धरती पर पड़ेगी. ऐसे में इसके प्रभावों को कुछ उपायों द्वारा ही कम किया जा सकता है.  


ग्रहण के दौरान कई लोग नियमों का पालन करते हैं. साथ ही, इसके इसके बुरे प्रभावों से बचने के लिए ग्रहण के दौरान मंत्र जाप भी किया जाता है. आइए जानते हैं इस दौरान आप भी किन मंत्रों का उच्चारण कर सकते हैं.  


Surya Grahan 2021- सूर्य ग्रहण को लेकर ये है मान्‍यताएं


मान्यता है कि ग्रहण के समय शुभ काम नहीं करना चाहिए. ज्योतिषियों का कहना है कि सूर्य ग्रहण का प्रभाव अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग पड़ता है. और इससे बचने के लिए कुछ खास मंत्रों का जाप करना बेहतर रहता है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे मंत्रों के बारे में जिनके जाप से न सिर्फ शत्रुओं का नाश होता है, बल्कि बड़े से बड़ा संकट भी दूर हो जाता है.


ग्रहण के दौरान करें इन मंत्रों का जाप (Surya Grahan Mantra)


1. नकारात्‍मक शक्तियों का नाश करने के लिए


ॐ ह्लीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तंभ
जिह्ववां कीलय बुद्धि विनाशय ह्लीं ओम् स्वाहा।।


अगर आप ग्रहण के दौरान इस मंत्र का जाप करें तो नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और शत्रुओं पर विजय मिलती है. आप इस मंत्र को सूर्य ग्रहण के दौरान माला के साथ जाप करें.


2. धन लाभ के लिए


ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये
प्रसीद-प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:।


अगर आप ग्रहण के दौर इस मंत्र का जाप करेंगे तो मां लक्ष्मी खुश होंगी और जाप का लाभकारी असर पड़ेगा. धन लाभ की भी संभावना बनेगी.


3. बुरी शक्तियों का नाश


विधुन्तुद नमस्तुभ्यं सिंहिकानन्दनाच्युत
दानेनानेन नागस्य रक्ष मां वेधजाद्भयात्॥


ग्रहण के समय इस मंत्र के जाप से बुरी शक्तियों का नाश होता है और ग्रहण काल के बुरे प्रभावों से रक्षा होती है.


4.शांति कायम करने के लिए


तमोमय महाभीम सोमसूर्यविमर्दन।
हेमताराप्रदानेन मम शान्तिप्रदो भव॥


Vastu Tips: घर में इन पौधों को लगाने से बदल जाते हैं दिन, होने लगता है धन का आगमन


Know Your Rashi: लड़ने को हमेशा तैयार रहते हैं ये राशि के लोग, कहीं आपके आसपास भी तो नहीं ये लोग ?


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.