Solar Eclipse 2021 : वृष राशि में साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. वृष राशि में लगने वाले इस ग्रहण का प्रभाव मेष से मीन राशि तक पर दिखाई देगा. ग्रहण का प्रभाव राशियों पर पड़ता है. ऐसा शास्त्रों में बताया गया है. ज्योतिष शास्त्र पर आधरित संहिता और शास्त्रों में ग्रहण को प्रभावशाली खगोलीय घटना माना गया है. ऐसा माना जाता है कि आंशिक होने पर भी ग्रहण का प्रभाव मनुष्य पर पड़ता है.
सूर्य ग्रहण कब है ?
सूर्य ग्रहण पंचांग के अनुसार 10 जून, गुरुवार को लग रहा है. इस दिन ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या की तिथि को लग रहा है. इस तिथि को शनि जयंती भी है. वर्ष 2021 में कुल दो सूर्य ग्रहण लगने जा रहे हैं. 10 जून के बाद दूसरा सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर 2021 को लगेगा.
सूर्य ग्रहण इन देशों में दिखाई देगा
10 जून, गुरुवार को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत सहित कई अन्य देशो में दिखाई देगा. भारत में इस ग्रहण को आंशिक सूर्य ग्रहण माना जा रहा है. कनाडा, रूस, ग्रीनलैंड, यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका में सूर्य ग्रहण को देखा जा सकेगा.
वृष राशिफल
सूर्य ग्रहण का सबसे अधिक प्रभाव वृष राशि पर देखने को मिलेगा. क्योंकि इस चंद्रमा इसी राशि में गोचर करेगा. वृष राशि वालों को सेहत का ध्यान रखना होगा. धन के मामले में सावधानी बरतनी होगी. स्वच्छता के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही हानि पहुंचा सकती है. इस पंचांग के अनुसार नक्षत्र मृगशिरा रहेगा. 10 जून को वृष राशि के अतिरिक्त अन्य राशियों में ग्रहों की इस स्थिति इस प्रकार रहेगी.
वृष राशि: सूर्य, बुध, राहु और चंद्रमा
मिथुन राशि: शुक्र
कर्क राशि: मंगल
वृश्चिक राशि: केतु
मकर राशि: शनि
कुंभ राशि: गुरु
सूर्य ग्रहण में सूतक नियम
सूर्य ग्रहण जब पूर्ण होता है तो सूतक नियम प्रभावी होते हैं. सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पूर्व सूतक काल आरंभ होता है. लेकिन 10 जून को लगने वाला सूर्य ग्रहण आंशिक होने के कारण इसमें सूतक नियमों का पालन नहीं होगा.
ग्रहण का समय
10 जून, गुरुवार को सूर्य ग्रहण दोपहर 1 बजकर 42 मिनट से शाम के 6 बजकर 41 मिनट तक रहेगा.