साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लगने जा रहा है. ज्योतिष अनुसार वैसाख माह की अमावस्या तिथि के दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. लेकिन आपको बता दें कि ये सूर्य ग्रहण आंशिक होगा. ये अमावस्या शनिवार के दिन पड़ रही है, इसलिए शनिचरी अमावस्या का योग बन रहा है. ज्योतिष के दृष्टिकोण से यह ग्रहण बहुत महत्वपूर्ण है.
बता दें कि साल का पहला सूर्य ग्रहण मध्यरात्रि 12:15 मिनट से शुरू होकर सुबह 4:8 मिनट तक रहेगा. यह ग्रहण मेष राशि में लगेगा. लेकिन भारत में ये ग्रहण दिखाई नहीं देगा और न ही इसका सूतक काल मान्य होगा. वैसे तो ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा लेकिन कुछ राशियों को इसका विशेष लाभ मिलेगा. आइए जानें किन 3 राशियों को इसका लाभ होगा.
वृषभ राशि: ज्योतिष शास्त्र अनुसार वृषभ राशि के जातकों के लिए साल का पहला सूर्य ग्रहण विशेष फलदायी रहने वाला है. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और करियर में सफलता हासिल होगी. इस अवधि में अधूरे काम बनने की संभावना है. बिजनेस में नए संबंध बन सकते हैं. वहीं अगर व्यापार में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो ये समय अनुकूल है. इससे भविष्य में आपको लाभ होगा.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को इस दौरान कार्य में सफलता मिलने की संभावना है. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. नौकरी या भी समाज में मान-सम्मान मिलेगा. सूर्य ग्रहण से व्यक्ति को नई जॉब के ऑफर मिल सकते हैं.
तुला राशि: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य ग्रहण तुला राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी साबित होने वाला है. कारोबार में मुनाफा हो सकता है. वहीं, बिजनेस में निवेश के लिए भी ये समय अनुकूल है. विदेश से जुड़े व्यापार में अच्छा धनलाभ हो सकता है. वहीं, अटका हुआ धन भी वापस मिल सकता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
नौकरी में तरक्की पाने के लिए हरी इलायची के ये उपाय हैं बहुत चमत्कारी, करते ही दिखने लगता है असर
अगर सपने में दिख जाए शिवलिंग तो समझ लें भविष्य में घटने वाली है ये घटना, जानें इन चीजों के अर्थ