Solar Eclipse 2023: शनिवार 14 अक्टूबर 2023 को सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. इस ग्रहण को वैज्ञानिकों ने वलयाकार या कंकणाकृति सूर्य ग्रहण का नाम दिया है, जिसे रिंग ऑफ फायर भी कहा जाता है. इस ग्रहण में सूर्य एक अंगूठी के आकार की तरह नजर आता है.


बता दें कि 14 अक्टूबर को लगने वाला ग्रहण इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण होगा. इससे पहले 20 अप्रैल 2023 को सूर्य ग्रहण लगा था. ग्रहण लगने की घटना को ज्योतिष और खगोल शास्त्र की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है. जानते हैं साल का दूसरा सूर्य ग्रहण किस राशि में लगेगा और इसका देश-दुनिया पर क्या प्रभाव पड़ेगा.


सर्व पितृ अमावस्या के दिन लगेगा ग्रहण (Solar Eclipse 2023 in Sarva Pitru Amavasya)


14 अक्टूबर 2023 को सूर्य ग्रहण लगेगा और इसी दिन सर्व पितृ अमावस्या रहेगी. सर्व पितृ अमावस्या के साथ ही 16 दिनों तक चलने वाले श्राद्धपक्ष की समाप्ति हो जाती है. हालांकि यह ग्रहण भारत में दर्शनीय नहीं होगा, जिस कारण श्राद्ध कर्म और अमावस्या से जुड़ी सारी धार्मिक गतिविधियों पर कोई रोक नहीं होगी.


सूर्य ग्रहण 2023 का समय  (Solar Eclipse 2023 Time)


पंचांग के अनुसार, 14 अक्टूबर 2023 को सूर्य ग्रहण अश्विन माह की अमावस्या तिथि पर कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में लगेगा. ग्रहण 14 अक्टूबर को रात 8 बजकर 34 मिनट से आरंभ होगा और मध्यरात्रि 2 बजकर 25 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा.


सूर्य ग्रहण का किस राशि पर पड़ेगा सबसे अधिक प्रभाव (Solar Eclipse 2023 Negative Effect of Zodiac Sign)


वैज्ञानिकों के लिए भले ही ग्रहण लगने को केवल खगोलीय घटना माना गया है. लेकिन धार्मिक और ज्योतिष दृष्टिकोण से ग्रहण लगने की घटना को शुभ नहीं माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार, ग्रहण दर्शनीय न होने पर भी इसका शुभ-अशुभ प्रभाव राशियों पर पड़ता ही है. इसलिए जिन राशियों पर ग्रहण का प्रतिकूल प्रभाव पड़ता हो, उन्हें विशेष सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है.


ज्योतिष के अनुसार 14 अक्टूबर को लगने वाले सूर्य ग्रहण कन्या राशि वालों के लिए शुभ नहीं रहेगा. क्योंकि ग्रहण आपकी राशि में ही लगेगा. आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और जीवन में कई उतार चढ़ाव भी आएंगे. वहीं ग्रहण का असर आपकी सेहत पर भी पड़ेगा. कन्या राशि के साथ ही मेष, कर्क, तुला और मकर राशि वालों को ग्रहण की अवधि में सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि सूर्य ग्रहण का प्रतिकूल प्रभाव आपकी राशियों पर पड़ सकता है.


भारत पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव (Solar Eclipse Effect in India)


साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा. क्योंकि ग्रहण रात में लगेगा और इसलिए यह भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए भारत में ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. हालंकि उत्तरी अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, अर्जेटीना, क्यूबा, पेरू, कोलांबिया और ब्राजील में सूर्य ग्रहण दिखाई देगा.


ये भी पढ़ें: Vastu Tips: लक्ष्मी जी का वाहन 'उल्लू' घर या ऑफिस में रख सकते हैं या नहीं, जानें






Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.