Surya grahan 2024: 2 दिन बाद लग रहे पूर्ण सूर्य ग्रहण का क्या 'नवरात्रि' पर कोई प्रभाव पड़ेगा? जानें
Surya Grahan 2024: 8 अप्रैल को सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लग रहा है. 9 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि (Navratri 2024) मनाई जाएगी. ऐसे में सूर्य ग्रहण का क्या नवरात्रि की पूजा में कोई असर होगा. जानें
Surya Grahan 2024: विज्ञान में ग्रहण एक खगोलीय घटना है लेकिन हिंदू धर्म (Hindu Dharam) में इसे एक अशुभ घटना माना गया है. चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) जहां पूर्णिमा (Purnima) पर लगता है तो वहीं सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) अमावस्या (Amavshya) पर.
08 अप्रैल 2024 को चैत्र माह (Chaitra Month) की अमावस्या तिथि है और इसी दिन ही साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 204) लगने जा रहा है.
ये पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse 2024) होगा. इसके अगले दिन चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2024) का त्योहार शुरू हो रहा है. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल जरूर उठ रहा है कि क्या चैत्र नवरात्रि पर सूर्य ग्रहण का साया तो नहीं होगा. जानें
सूर्य ग्रहण कब लगेगा (Surya Grahan 2024 Live)
8 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार रात 09 बजकर 12 मिनट से शुरू हो जाएगा जो मध्य रात्रि 01 बजकर 25 मिनट पर खत्म हो जाएगा.
सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे और 25 मिनट होगी. सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए नवरात्रि की पूजा में कोई बाधा नहीं आएगी.
चैत्र नवरात्रि कब से शुरू होगी (Chaitra Navratri 2024 Date)
9 अप्रैल 2024 को चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से चैत्र नवरात्रि शुरू हो जाएगी. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाएगी ऐसे में इस तिथि से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081 की शुरूआत भी होगी.
ग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य नहीं होने के कारण किसी भी तरह पूजा-पाठ और शुभ कार्य में कोई पाबंदी नहीं होगी.
सूर्य ग्रहण में क्या दान करें (Surya Grahan Upay)
वैसे तो ये सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा क्योंकि इस दौरान भारत में रात होगी लेकिन फिर भी सूर्य ग्रहण सूर्य देव की कृपा पाने के लिए कुछ खास चीजों का दान करें.
सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) में गेहूं, चना, लाल वस्त्र, गुड़ और सोना दान करना चाहिए. इससे आत्मविश्वास में वृद्धि और सफलता प्राप्त होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.