Solar Eclipse And Lunar Eclipse 2020 Date: जून का महीना खगोलीय घटनाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस महीने होने वाली खगोलीय घटनाओं पर दुनिया भर के वैज्ञानिकों और ज्योतिष शास्त्र के विद्वानों की नजरें लगी हुई हैं. क्योंकि इन ग्रहणों का सभी असर देखा जाएगा. खास बात ये है कि इसका असर देश और दुनिया पर भी दिखाई देगा.


इस वर्ष 6 ग्रहण पड़ेंगे
जून 2020 में  5 जून को चंद्र ग्रहण और 21 जून को सूर्य ग्रहण की स्थिति बनी हुई है.  महत्वपूर्ण बात ये है कि दोनों ही ग्रहणों को भारत में देखा जा सकेगा. इस साल पड़ने वाले ग्रहणों की बात करें तो इस वर्ष 6 ग्रहण लगेंगे. इसमें से एक ग्रहण 10 को लग चुका है. यह चंद्र ग्रहण था. वहीं इस वर्ष 6 जून से 5 जुलाई के मध्य ही तीन ग्रहण लगने जा रहे हैं.


ग्रहण का अर्थ
सूर्य ग्रहण: यह तब होता है जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच में से गुजरता है.
चंद्र ग्रहण: यह तब होता है जब पृथ्वी चंद्रमा के ठीक पीछे उसकी प्रच्छाया में आ जाती है.


मिथुन राशि में सूर्य ग्रहण
21 जून 2020 को पड़ने जा रहे सूर्य ग्रहण ज्योतिष की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यह ग्रहण मिथुन राशि में लगेगा.


चंद्र ग्रहण
5 जून 2020 को रात्रि 11 बजकर 15 मिनट से चंद्र ग्रहण शुरू होगा और 6 जून को 2 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगा. इसमें सूतक काल मान्य नहीं होगा.


सूर्य ग्रहण
21 जून 2020 को सूर्य ग्रहण सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर लगेगा. यह सूर्य ग्रहण दोपहर 3 बजकर 3 मिनट तक रहेगा. सूतक काल 12 घंटे पूर्व से आरंभ होगा जो समाप्त होने तक रहेगा.


सूर्य ग्रहण का फल
ज्योतिष के अनुसार ग्रहण के समय मंगल ग्रह मीन में गोचर होकर सूर्य, बुध, चंद्रमा और राहु को देखेंगे जिसके परिणाम शुभ नहीं माने जा रहे हैं. वहीं ग्रहण के समय शनि, गुरु, शुक्र और बुध वक्री स्थिति में होंगे. राहु और केतु की चाल उल्टी ही रहती है. ऐसी स्थिति में 6 ग्रह वक्री होने से दुनिया भर में हलचल की स्थिति बन रही है. सीमा विवाद और आपसी तनाव की स्थिति बन रही है. प्राकृतिक आपदाओं के लिए भी यह स्थिति शुभ नहीं है.


21 जून को लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, यह राशि होगी प्रभावित, जानें सूतक का समय