Solar Eclipse 2020: सूर्य ग्रहण के समाप्त होते ही सूतक काल भी खत्म हो जाता है. इसके बाद शुभ कार्य और पूजा से संबंधित कार्य आरंभ हो जाते हैं. 21 जून का सूर्य ग्रहण साल का पहला सूर्य ग्रहण था जो सदी का सबसे बड़ा बताया जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से आज का सूर्य ग्रहण कई मामलों में शक्तिशाली था. इसके खराब परिणाम आने वाले दिनों में दिखाई देंगे. ये ग्रहण करियर और जॉब्स के लिए भी कुछ राशियों के लिए शुभ नहीं है.


सूर्य ग्रहण की अशुभता से बचने के लिए उपाय करना बहुत ही जरूरी है. नहीं तो मुश्किलें पैदा कर देगा. इस ग्रहण से उन लोगों को सबसे अधिक दिक्कत हो सकती है जिनकी जॉब अच्छी नहीं चल रही है. ग्रहण के बाद ऐसे लोगों की जॉब पर खतरा बना हुआ है. इसलिए ये लोग विशेष सावधानी बरतें.


मिथुन और वृश्चिक राशि वाले रहें सावधान
सूर्य ग्रहण का सबसे खराब फल मिथुन और वृश्चिक पर ही दिखाई दे रहा है. ऐसे में इन राशि के जातकों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. व्यापार के मामले में भी नुकसान की स्थिति बन सकती है. इसलिए इस दौरान कोई भी नया कार्य शुरू करने से पहले अच्छे विचार करें. शत्रु भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं.


अशुभता से बचने के उपाय
सूर्य ग्रहण की अशुभता से बचने के लिए नित्य भगवान विष्णु की आराधना करें. हनुमान जी की पूजा करें और मंगलवार को सुंदरकांड या हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से परेशानियां कम होंगी.


सूर्य ग्रहण लव राशिफल: वृष, कर्क, धनु और मकर राशि न करें ये काम, बढ़ सकती हैं मुसीबत