Sawan 2021 : सावन में भगवान शंकर को प्रसन्न कर अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए श्रद्धालु न जाने कितने जतन करते हैं, लेकिन प्रभु के सबसे प्रिय महीने में उन्हें प्रसन्न करने के लिए बेहद साधारण उपाय भी मौजूद हैं, जिन्हें विधि विधान से करके तन, मन और धन की बाधाओं को दूर किया जा सकता है.


-  सावन में रोज सुबह जल्दी उठकर स्नान कर मंदिर या घर में ही भगवान का जलाभिषेक करें. साथ ही 'ऊं नम: शिवाय' मंत्र का मन से जाप करें.
- सावन में हर दिन घर या आस-पास लगे बेल पेड़ से 21 पत्तों पर चंदन से 'ऊं नम: शिवाय' लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें.
- सावन में रोजाना शिवलिंग पर केसर मिला हुआ दूध चढ़ाने से लड़का हो या लड़की दोनों के विवाह की बाधाएं दूर हो जाएंगी.
- घर में अगर नकारात्मक शक्तियों से बचने के लिए सावन में रोज सुबह घर में गंगाजल छिड़काव कर धूप जलाएं.
- सावन में गरीबों को भोजन कराना चाहिए, इससे भी भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. इससे घर में अन्न की कमी नहीं होती. पितरों को भी शांति मिलती है.
- अपनी कमाई बढ़ाने के लिए सावन में किसी भी दिन घर में पारद शिवलिंग की स्थापना कर विधि से पूजन करें. ऐं ह्रीं श्रीं ऊं नम: शिवाय: श्रीं ह्रीं ऐं' मंत्र का 108 बार जाप करें और साथ में बेलपत्र चढ़ाएं.
- बेलपत्र के तीनों दलों पर लाल चंदन से क्रमश: ऐं, ह्री, श्रीं लिखें. 108 वां बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाने के बाद निकाल कर इसे घर में पूजा वाली जगह पर रखकर रोज पूजा करें.
- इस माह गेहूं के आटे से 11 शिवलिंग बनाएं. हर शिवलिंग का शिव महिम्न स्त्रोत से 11 बार जलाभिषेक करें. 
- सावन के सोमवार को पानी में दूध और काला तिल मिलकर शिवलिंग का अभिषेक करने से बीमारियां दूर होती हैं.भगवान के अभिषेक के लिए तांबे का बर्तन छोड़कर कोई भी धातु इस्तेमाल कर सकते हैं. 
- सावन माह में नदी या तालाब में जाकर मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. इस दौरान मन में भगवान शिव का ध्यान करते हुए जाप करें, मनचाहा फल मिलेगा.


इन्हें पढ़ें
Benefits of Shankha: पूजा में शंख बजाने और शंख के जल छिड़कने के क्या हैं फायदे?



Sawan 2021 : महामृत्युंजय मंत्र से मिलती है दीर्घायु, जानें कैसे हुई थी रचना