सोमवार का व्रत रखने से विवाह में आ रही बाधा होती है दूर
सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन माना जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा करने का विधान है. विधि पूर्वक पूजा करने से शादी विवाह में आ रही बाधा दूर होती है और मनचाहे वर की प्राप्ति होती है.
![सोमवार का व्रत रखने से विवाह में आ रही बाधा होती है दूर Somvar Ka Vrat Bhagwan Shiv removes hindrance in marriage Puja with this Shiv Mantr Monday Vrat सोमवार का व्रत रखने से विवाह में आ रही बाधा होती है दूर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/16205542/love-marriage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भगवान शिव सोमवार के व्रत रखने से प्रसन्न होते हैं. जो लोग इस दिन भगवान शिव का अभिषेक और पूजा करते हैं उन्हें मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं. सोमवार की पूजा का विशेष महत्व माना गया है.
सोमवार के दिन की पूजा उन कन्याओं के लिए बहुत ही फलदायी मानी गई है कि जिनके विवाह में देरी हो रही है. इस दिन ऐसी कन्याओं को व्रत रखने की सलाह भी दी जाती है. भगवान शिव ग्रहों की अशुभता को भी दूर करते हैं. जिन लोगों को राहु-केतु और बुध ग्रह अशुभ होने के कारण परेशानियां प्रदान करते हैं उन्हें भी भगवान शिव की पूजा करने से लाभ मिलता है.
पूजा विधि
सोमवार के दिन स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लें. इसके बाद भगवान शिव की प्रिय चीजों का भोग लगाएं. भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करें. बेल पत्री चढ़ाएं और शिव मंत्रों का जाप करें. शिवपुराण के अनुसार भगवान शिव को शिवलिंग पूजा रूद्र अभिषेक सबसे अधिक प्रिय है. इससे वे जल्दी प्रसन्न होते हैं.
भगवान शिव के मंत्र
ॐ नमः शिवाय
महामृत्युंजय मंत्र
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्.
महामृत्युंजय गायत्री मंत्र
ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्द्धनम्. उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः ॐ सः जूं हौं ॐ.
रूद्र गायत्री मंत्र
ॐ तत्पुरुषाय विदमहे, महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात्.
मरणासन्न बाली ने हाथ जोड़कर पूछा 'मैं बैरी सुग्रीव पिआरा,' तब भगवान राम ने दिया उसे ये जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)