Somvar Puja: शिवजी की पूजा के लिए सोमवार का दिन ही क्यों शुभ, नहीं जानते होंगे ये बड़ी वजह
Somvar Puja: भगवान शिव (Lord Shiva) की विशेष पूजा या व्रत (Monday Vrat) सोमवार के दिन किए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर शिवजी की पूजा-अराधना के लिए सोमवार का दिन ही क्यों शुभ माना जाता है.
Somvar Puja: देवों के देव महादेव (Mahadev) की पूजा वैसे तो आप नियमित रूप से या किसी दिन भी कर सकते हैं. लेकिन शिव शंभू की विशेष कृपा पाने के लिए सोमवार (Monday) का दिन सबसे शुभ माना जाता है. क्योंकि शास्त्रों (Shastra) में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है.
मान्यता है कि सोमवार के दिन किए गए पूजा-व्रत से महादेव शीघ्र प्रसन्न होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर क्यों सोमवार का दिन ही शिवजी (Shiv ji) की पूजा के लिए है शुभ और कैसे यह दिन हुआ शिव को समर्पित?
सोमवार का दिन शिवजी की पूजा के लिए क्यों शुभ (Why lord Shiva Puja on Monday)
- सोमवार का दिन महादेव को इतना प्रिय क्यों है और क्यों इस शिवजी का पूजन किया जाता है, इसके पीछे कई पौराणिक कथाएं व मान्यताएं प्रचलित हैं.
- इस सवाल का आधा जवाब इस दिन के नाम से जुड़ा है. दरअसल सोमवार का अर्थ ‘सोम’ यानी चंद्रमा (Chandrma) से हो जोकि भगवान शिव (Lord Shiva) की जटाओं में सुशोभित है. वहीं सोम शब्द का अन्य अर्थ सौम्य से है, जोकि भगवान शिव का स्वभाव है.
- इसके अलावा जब हम सोमवार का उच्चारण करते हैं को ऊँ (OM) स्वयं आ जाता है. इसलिए ऐसी मान्यता है कि सोमवार के कण-कण में शिव समाए हुए है, जिससे इस दिन का महत्व बढ़ जाता है.
- एक पौराणिक कथा के अनुसार, सोमवार दिन ही चंद्र देव (Chandra Dev) ने महादेव की आराधना कर क्षय रोग से मुक्ति पाई थी. मान्यता है कि तब से सोमवार का दिन शिवजी की पूजा के लिए समर्पित है.
- एक अन्य कथा के अनुसार, शिव को पति रूप में पाने के लिए मां पार्वती (Maa Parvati) ने घोर तपस्या की थी और 16 सोमवार (16 Somvar vrat) के व्रत किए थे, जिससे प्रसन्न होकर भगवान उन्हें प्राप्त हुए. इसके बाद से ही सोमवार व्रत रखने की परंपरा की शुरुआत मानी जाती है.
ये भी पढ़ें: Sun Transit 2024: 18 साल बाद कन्या राशि में बनेगी सूर्य-शुक्र और केतु की युति, संवर जाएगा इन राशियों का जीवन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.