Somvati Amavasya 2024: सोमवती-भौमवती अमावस्या का दुर्लभ संयोग, इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम
Bhadrapada Amavasya 2024: सितंबर की भाद्रपद अमावस्या पर अद्भुत संयोग बनेगा, इससे कुछ राशियों पर शिव-हनुमान जी की विशेष कृपा बरसेगी. जानें भाद्रपद अमावस्या के शुभ संयोग और किन राशियों को होगा लाभ.
![Somvati Amavasya 2024: सोमवती-भौमवती अमावस्या का दुर्लभ संयोग, इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम Somvati Amavasya 2 and 3 september 2024 bhaumvati amavasya sanyog these zodiac sign get success bank balance increase Somvati Amavasya 2024: सोमवती-भौमवती अमावस्या का दुर्लभ संयोग, इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/01/e201eb510562fb33daaec55614bd2f6d1725196811907499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhadrapada Amavasya 2024: इस साल सितंबर में सोमवती (Somvati amavasya) और भौमवती अमावस्या (bhaumvati amavasya) का संयोग बन रहा है. ये दुर्लभ संयोग सालों बाद आया है. मान्यता है सोमवती-भौमवती अमावस्या पर किया गया स्नान-दान सालों तक पुण्य प्रदान करता है.
सोमवार (Monday) के दिन अमावस्या तिथि हो तो उसे सोमवती अमावस्या कहते हैं, वहीं मंगलवार (Tuesday) को आने वाली अमावस्या भौमवती अमावस्या के नाम से जानी जाती है. दोनों का बेहद खास महत्व है. सितंबर में सोमवती अमावस्या कई राशियों के लिए जीवन में खुशियां लाएगी, जानें किसे होगा लाभ.
2-3 सितंबर को अमावस्या पर दुर्लभ संयोग (Somvati Amavasya 2024 Auspicious yoga)
भाद्रपद अमावस्या 2 और 3 सितंबर दोनों दिन रहेगी. भाद्रपद की अमावस्या तिथि 2 सितंबर 2024 को सुबह 5:21 बजे से शुरू होकर 3 सितंबर को सुबह 7:24 बजे तक है.
- सोमवती अमावस्या - 2 सितंबर को सूर्योदय सुबह 06:00 बजे हो रहा है. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर भाद्रपद अमावस्या 2 सितंबर सोमवार को है, जो सोमवती अमावस्या है.
- भौमवती अमावस्या - वहीं दूसरे दिन 3 सितंबर मंगलवार को भी सूर्योदय सुबह 06:00 बजे हो रहा है और उस दिन अमावस्या तिथि सूर्योदय के बाद 7:24 बजे तक रहेगी.
सोमवती अमावस्या 2024 इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम (Somvati Amavasya 2024 lucky zodiac sign)
वृषभ राशि - भाद्रपद अमावस्या वृषभ वाले जातकों के लिए बहुत शुभ रहने वाली है. आपको अचानक धन लाभ होगा. माता-पिता का साथ आपको करियर में आगे ले जाएगा. पैत्तक संपत्ति से लाभ मिलेगा. शादीशुदा जीवन में चल रहा तनाव दूर होगा. रिश्तों में मिठास आएगी.
कन्या राशि - भादों की सोमवती-भौमवती अमावस्या का संयोग कन्या राशि वालों के लिए लकी साबित होने वाला है. शिव और हनुमान जी की विशेष कृपा बरसेगी. धन की समस्या का अंत होगा. नौकरी के अच्छे अवसर मिलेंगे, आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा.
तुला राशि - तुला राशि वालों के लिए सितंबर की सोमवती अमावस्या वरदान साबित होगी. निवेश से लाभ होगा. संतान पक्ष से खुशखबरी मिलेगी. व्यापार को बढ़ाने योजना सफल होगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)