Somvati Amavasya 2023: सोमवती अमावस्या का व्रत-पूजा दांपत्य जीवन में भर देता है खुशियां, कैसे? यहां जानें
Somvati Amavasya 2023: सोमवती अमावस्या के दिन भोलेनाथ और माता पार्वती की आराधना की जाती है. जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया से सोमवती अमावस्या पर सुखी दांपत्य जीवन के लिए कैसे करें व्रत.
Somvati Amavasya 2023: सोमवती अमावस्या का व्रत आज 20 फरवरी 2023 को रखा जाएगा. सोमवार के दिन पड़ने वाली इस अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है. इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव की उपासना की जाती है. महाशिवरात्रि के दिन पवित्र नदी में स्नान करना अति उत्तम माना जाता है.
इस दिन सुहागिन महिलाएं भी अपने पति की लंबी उम्र की कामना करके व्रत रखती है. सोमवती अमावस्या का व्रत सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती है. अगर आप ये व्रत रखती हैं तो इसकी सीधा असर आपके दांपत्य जीवन पर पड़ता है. जिससे आपके जीवन में खुशी और सुख-समृद्धि बनी रहती है.
सुखी दांपत्य जीवन के लिए रखें सोमवती अमावस्या का व्रत
- इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है.
- इस दिन भगवान शिव का कच्चे दूध और दही से अभिषेक करना बहुत फलदायी होता है.
- भगवान शंकर और माता पार्वती को सफ़ेद बर्फी का भोग लगाए इस दिन बहुत लाभ मिलेगा.
- सोमवती अमावस्या के दिन दांपत्य जीवन के लिए दोनों पति पत्नी को एक साथ पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना चाहिए.
- साथ ही 'ॐ पितृभ्य: नम:' मंत्र का जाप कम से कम 108 बार अवश्य करें.
- सुखी दांपत्य जीवन के लिए इस दिन किसी ब्राह्मण को सफ़ेद चीजें खिलाएं या दान में दें.
- शनि की साढ़े साती और ढैय्या के दुष्प्रभाव से बचने के लिए सोमवती अमावस्या के दिन सरसों का तेल शनि देव को अर्पित करें
- सोमवती अमावस्या के दिन संध्या काल में ईशान कोण में दीपक अवश्य जलाएं. इसके लिए रूई की जगह मोली का प्रयोग करें.
- भगवान शिव को काले तिल भी अर्पित करने चाहिए सोमवती अमावस्या के दिन आपको बहुत लाभ मिलेगा.
तो आप भी अपने जीवन में खुशहाली के लिए रखें सोमवती अमावस्या का व्रत, भोलेनाथ और माता पार्वती का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.