Somvati Amavasya 2024: हिन्दू धर्म ग्रंथों में कहा गया है कि सोमवार को अमावस्या बड़े भाग्य से ही पड़ती है। किसी भी मास की अमावस्या यदि सोमवार को हो तो उसे सोमवती अमावस्या कहा गया है.
इस साल की आखिरी पौष अमावस्या (Paush amavasya) सोमवार को होगी, इससे सोमवती अमावस्या का शुभ संयोग बन रहा है. सोमवती अमावस्या इस साल 30 या 31 दिसंबर कब है, यहां जानें सही तारीख, पूजा मुहूर्त और महत्व.
सोमवती अमावस्या 30 या 31 दिसंबर 2024 कब ? (Somvati Amavasya 30 or 31 December 2024)
पौष कृष्ण अमावस्या तिथि 30 दिसंबर को तड़के 04:01 बजे से लेकर 31 दिसंबर को तड़के 03:56 बजे तक है. उदयातिथि के अनुसार 30 दिसंबर 2024 को ही पौष माह में सोमवती अमावस्या
सोमवती अमावस्या पर वृद्धि योग सुबह से रात 8 बजकर 32 मिनट तक है और मूल नक्षत्र है, जो रात 11:57 बजे तक है.
सोमवती अमावस्या पर लंबी आयु के लिए उपाय (Somvati Amavasya Upay)
सोमवती अमावस्या के दिन शिवलिंग पर जल, दूध, दही, शहद, घी आदि से अभिषेक करें. मान्यता है इससे लंबी आयु का वरदान मिलता है. इस दिन व्रत करना शुभ फलदायी होता है.
सोमवती अमावस्या पर करें ये उपाय
- अमावस्या पर दिया दान पितरों को संतुष्ट करता है. मान्यता है इससे पितृ दोष दूर होता है.
- पीपल के पेड़ को जल चढ़ाएं और दीपक जलाएं. इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं.
- इस दिन सुहागिनों को सुहाग की सामग्री दान दें, मान्यता है इस दिन माता पार्वती की पूजा करने से सुख-समृद्धि आती है.
- धर्म ग्रंथों के अनुसार, सोमवती अमावस्या का दिन पूर्वजों की आत्मा की तृप्ति के लिए श्राद्ध की रस्मों को करने के लिए उपयुक्त माना गया है. कालसर्प दोष निवारण की पूजा करने के लिए भी यह दिन उपयुक्त होता है.
Paush Month Vrat Tyohar 2024: पौष में सोमवती अमावस्या, सफला एकादशी कब ? जानें इस माह के व्रत-त्योहार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.