Somwar Rules: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सृष्टि के निर्माण से पहले केवल शिव ही मौजूद थे. अगर सरल शब्दों में शिव के बारे में बताया जाए तो, शिव वह हैं जो क्रीडा को ब्रह्मा के रूप में रचना करते हैं, विष्णु के रूप में देखते हैं और रूद्र के रूप में संहार करते हैं.


शिव को देवाधिदेव की उपाधि प्राप्त है. इसका अर्थ यह है कि, शिव हिंदू धर्म के देवताओं में एक हैं. जीवन की जटिल से जटिल समस्याएं शिवजी की कृपा से दूर हो जाती है. अगर आप भी महादेव को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो सोमवार के दिन कुछ कामों को करने से बचें.



शिव को सोमवार का दिन प्रिय है. इसलिए सोमवार के दिन शिवजी की विशेष पूजा-अराधना की जाती है. इसी के साथ सोमवार चंद्रदेव की भी दिन होता है. जानते हैं सोमवार के दिन किन कार्यों को करने से बचना चाहिए. जिससे कि शिव का आशीर्वाद प्राप्त हो और चंद्र दोष को भी ठीक किया जा सके.



  • सोमवार के दिन उत्तर, पूर्व और आग्नेय दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए. विशेषकर पूर्व दिशा में सोमवार को दिशाशूल होता है. माना जाता है कि, दिशाशूल में की गई यात्रा से काम में असफलता मिलती है या अशुभ घटना घटित होती है. लेकिन इन दिशाओं में सोमवार को अगर यात्रा करना बेहद जरूरी हो तो आप घर से निकलने से पहले आइना में अपना चेहरा देखकर घर से निकलें और घर के बाहर कदम रखने से पहले अपने कदम को पांच कदम पीछे ले जाएं.

  • सोमवार के दिन बैंगन, कटहल, सरसों का साग, काला तिल, उड़द जैसी शनि देव से संबंधित चीजें नहीं खानी चाहिए. साथ ही इस दिन शनि से जुड़ा कोई भी काम न करें.

  • चंद्र दोष होने से सोमवार के दिन सफेद वस्तुओं जैसे चीनी, दूध, दही, सफेद वस्त्र आदि का दान करने से बचना चाहिए. साथ ही इस दिन मां का अपमान भूलकर भी न करें.

  • सोमवार के दिन सुबह 7:30 से 9:00 तक राहुकाल रहता है. इसलिए इस समय में कोई शुभ काम और यात्रा आदि न करें.


ये भी पढ़ें: Weekly Vrat Tyohar 2023: गणेश उत्सव का समापन और पितृपक्ष की शुरुआत, जानिए आने वाले 7 दिनों के व्रत-त्योहार




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.