Monday Upay: सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ को समर्पित है. सोमवार के दिन भगवान शंकर की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है. सोमवार के दिन भक्त व्रत रखते हैं और सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करते हैं. माना जाता है कि भोलेनाथ बहुत भोले हैं और भक्तों से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं. भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह के उपाय करते हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी काम हैं जो सोमवार के दिन नहीं करने चाहिए. माना जाता है कि इन्हें करने शंकर भगवान की कृपा नहीं मिलती है.
सोमवार के दिन ना करें ये काम
- सोमवार के दिन शक्कर का प्रयोग कम से कम करना चाहिए. इस दिन किसी को भी सफेद वस्त्र या दूध का दान नहीं करना चाहिए. सोमवार के दिन उत्तर, पूर्व या आग्नेय दिशा में यात्रा करना अशुभ माना जाता है. अगर इस दिन यात्रा करनी जरूरी है तो कुछ कदम उल्टी दिशा में चलकर इन दिशाओं में यात्रा को शुरू किया जा सकता है.
- सोमवार के दिन माता-पिता से किसी भी प्रकार का वाद-विवाद नहीं करना चाहिए. अपने कुल देवी-देवता को इस दिन जरूर याद करना चाहिए. सोमवार के दिन कुल देवताओं की पूजा ना करना उनका अपमान माना जाता है. इससे व्यक्ति को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
- सोमवार के दिन राहु काल में यात्रा करने से बचें और इस अवधि में किसी भी प्रकार के आध्यात्मिक और शुभ कार्य भी नहीं करना चाहिए. सोमवार के दिन शनि देव से संबंधित भोजन और वस्त्र धारण करना चाहिए. इस दिन बैंगन, सरसों का साग, काला तिल, मसालेदार सब्जी और कटहल इत्यादि का सेवन ना करें. इसके अलावा काले, नीले, कत्थई व जामुनी रंग के कपड़े ना पहनें.
- इस दिन भगवान शिव को पीले मिठाई का भोग नहीं लगाना चाहिए और ना ही उन्हें काले रंग के फूल चढ़ाने चाहिए. ऐसा करना बहुत अशुभ माना जाता है. सोमवार के दिन किसी से वाद-विवाद करने से बचें वरना किसी बड़ी समस्या में पड़ सकते हैं.
- अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्र दोष है और चंद्रमा कष्ट दे रहा है तो उसे दूध या पानी से भरा बर्तन सिरहाने रखकर सोना चाहिए. सुबह उठकर इस पानी को पीपल के पेड़ में डाल देना चाहिए.
ये भी पढ़ें
जून के महीने में बदलेगी इन 5 ग्रहों की स्थिति, इन राशियों की होगी तरक्की, मिलेगा धन लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.