Bhadrapada 2023: हिंदू धर्म में भाद्रपद माह का विशेष महत्व होता है, जोकि आमतौर पर अगस्त-सितंबर के महीने में पड़ता है. वहीं हिंदू कैलेंडर (Hindu Calendar 2023) के अनुसार, भाद्रपद साल का छठा मास होता है, जोकि सावन (Sawan) के बाद और चातुर्मास (Chaturmas 2023) में पड़ता है.


इस साल 2023 भाद्रपद माह की शुरुआत 01 सितंबर से हुई है, जिसकी समाप्ति 29 सितंबर को 2023 होगी. इसी शुभ महीने में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ और इसी माह देशभर में गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthi 2023) भी मनाया जाता है. भाद्रपद को भले ही शुभ और पवित्र माह माना गया है. लेकिन इसके बावजूद यह महीना कुछ कार्यों के लिए महत्वहीन होता है. इसलिए यह जान लीजिए कि भाद्रपद में कौन से काम करें और किन कामों को न करें.


भाद्रपद में ये काम जरूर करें (What to do in Bhadrapada)



  • भाद्रपद के इस शुभ महीने में आपको दान-पुण्य जैसे काम जरूर करने चाहिए. इस माह किया गया दान बहुत ही पुण्यदायी होता है और इससे सुख-सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है.

  • भाद्रपद में पूरे महीने में भगवान गणेश को लाल रंग के फूल चढ़ाएं और मोदक का भोग लगाएं. इससे भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होता है और समस्याओं से मुक्ति मिलती है.

  • भाग्योदय के लिए भाद्रपद में गाय को हरा चारा और हरी सब्जियां खिलानी चाहिए.


भाद्रपद में क्या न करें (What to Don't in Bhadrapada)



  • भाद्रपद का महीना भले ही बहुत शुभ होता है, लेकिन गृह प्रवेश, मुंडन, विवाह, सगाई और व्यापार आरंभ और नए कार्यों की शुरुआत जैसे शुभ कार्यों के लिए यह माह अशुभ माना जाता है. बहुत जरूरी हो तो ज्योतिषी से सलाह लेने के बाद ही इन कार्यों को करने का निर्णय करें.

  • भाद्रपद में गुड़, तिल, तिल का तेल, दही और नारियल तेल का सेवन नहीं करना चाहिए. इस महीने इनके सेवन से आयु घटती और स्वास्थ्य पर इसका प्रभाव पड़ता है.

  • भाद्रपद में दान किए गए अनाज से उत्पन्न हुए भोजन का भी सेवन नहीं करना चाहिए. इससे आर्थिक हानि होती है.


ये भी पढ़ें: Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर करें श्रीकृष्ण के इन महामंत्रों का जाप, दूर होगा जीवन का हर कष्ट





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.