Lord Shiva: 'मासिक शिवरात्रि' पर भगवान शिव की पूजा का बन रहा है विशेष योग, जानें डेट, टाइम और शुभ मुहूर्त
Masik Shivratri 2021: आश्विन मास की मासिक शिवरात्रि को विशेष माना गया है. शिव भक्तों को इस मासिक शिवरात्रि ( Ashwin Month Masik Shivratri 2021) का विशेष इंतजार रहता है.
Masik Shivratri 2021: मासिक शिवरात्रि का पर्व भगवान शिव को समर्पित है. आश्विन मास को चातुर्मास का तीसरा महीना माना गया है. वर्तमान समय में चातुर्मास चल रहा है. चातुर्मास में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है. सावन का महीना चातुर्मास का प्रथम महीना है, ये पूरा महीना ही भगवान शिव को समर्पित है. कार्तिक का महीना चातुर्मास का अंतिम मास माना गया है.
मासिक शिव रात्रि कब है?
पंचांग के अनुसार 04 अक्टूबर 2021, सोमवार को आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. इस तिथि के ठीक दो दिन बाद यानि 06 अक्टूबर को पितृ पक्ष का समापन होगा. इस दिन अमावस्या की तिथि है.
मासिक शिवरात्रि का महत्व
मासिक शिवरात्रि का पर्व हिंदू कैंलेडर के अनुसार प्रत्येक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. महाशिवरात्रि का पर्व साल में एक बार मनाया जाता है. मासिक शिवरात्रि का पर्व भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और भगवान शिव की विधि पूर्वक पूजा करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त
पंचाग के अनुसार 04 अक्टूबर 2021, सोमवार को रात 09 बजकर 05 मिनट पर चतुर्दशी की तिथि प्रारंभ होगी और 05 अक्टूबर 2021, मंगलवार को शाम 07 बजकर 04 मिनट पर समापन होगा.
मासिक शिवरात्रि पर बन रहा है विशेष संयोग
इस बार की मासिक शिवरात्रि का पर्व सोमवार के दिन पड़ रहा है, 04 अक्टूबर को सोमवार है. मान्यता के अनुसार सोमवार का दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उत्तम माना गया है. सोमवार के दिन चतुर्दशी की तिथि पड़ने के कारण आश्विन मास की मासिक शिवरात्रि का महत्व शिव भक्तों के लिए बड़ जाता है.
6 अक्टूबर 2021 का पंचांग, इस दिन 'पितृ पक्ष' का होगा समापन, जानें तिथि और राहु काल