Exam Tips: विद्यार्थियों को सता रहा परीक्षा का डर तो आज गुरुवार को कर लें ये उपाय
Guruvaar Upay : गुरुवार के दिन स्टूडेंट्स करें ये उपाय परीक्षा में आएंगे अव्वल नंबर, इस दिन विष्णु भगवान की पूजा करने का विशेष महत्व है.
![Exam Tips: विद्यार्थियों को सता रहा परीक्षा का डर तो आज गुरुवार को कर लें ये उपाय Students should do these measures on Thursday to get good marks in exam lord vishnu pooja Exam Tips: विद्यार्थियों को सता रहा परीक्षा का डर तो आज गुरुवार को कर लें ये उपाय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/6931dceb353f96abdc5ed146724720591677140831830660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guruvaar Upay: स्टूडेंट्स की परीक्षा की घड़ी पास आ रही है, और परीक्षा के पास आते ही विद्यार्थियों में अच्छे नंबर लाने का जोश भर जाता है. ज्योतिष शास्त्र में गुरुवार यानि बृहस्पतिवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित माना गया है.
ज्योतिष ग्रंथों में गुरु को सबसे बड़ा ग्रह माना गया है. जो ज्ञान का कारक है. इसीलिए जिन लोगों का गुरु ग्रह खराब होता है उन्हें गुरुवार के दिन पूजा और उपाय करने की सलाह दी जाती है. गुरु बलशाली होने पर विद्या में आने वाली दिक्कतें दूर होती हैं. गुरुवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने से आपको पढ़ाई और नौकरी के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है.
परीक्षा से पहले करें गुरुवार के यह उपाय
- यदि आप परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करें.
- एग्जाम देने जाते समय , या घर से निकलते समय रास्ते में गाय को आटा व गुड़ खिलाएं.
- इस दिन अगर आप गाय को पेडे़ खिलाएं तो परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होते हैं.
- अगर आपकी कुंडली में बृहस्पति की दशा खराब है उसे बृहस्पतिवार के दिन मंदिर में केसर और चने की दाल का दान करें.
- बच्चे परीक्षा में जाते समय अपने माथे पर केसर का तिलक जरुर लगाएं .
- गुरुवार के दिन स्नान करते समय पानी में थोड़ी सी हल्दी मिला लेनी चाहिए. यह उपाय करने से आपके रूके हुए काम पूरे होते हैं.
तो आप भी परीक्षा में सफलता के लिए इन छोटे-छोटे उपाय को करें, आपको अपनी परीक्षा में सफलता जरुर मिलेगी. साथ ही ब्रहस्पति ग्रह को खुश करने के लिए गुरु से जुड़ी पीली चीजों का दान जरुर करें, जैसे सोना, हल्दी, चने की दाल, आम, केला इन सभी वस्तुओं का दान करने से आपक जल्द ही सफल होंगे.
इन 4 राशियों के पुरुष बनते हैं अच्छे पति, पत्नी को देते हैं खूब सारा प्यार और सम्मान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)