Mukesh Ambani Success Mantra: मुकेश धीरूभाई अंबानी (Mukesh Dhirubhai Ambani) रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और देश के सबसे अमीर शख्स हैं, जो किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उद्योग जगत में उनके गजब के सेंस को दुनियाभर के लोग लोहा मानते हैं. 


मुकेश अंबानी की कामयाबी के पीछे का राज है उनके सिद्धांत. अगर आप भी जीवन में धनवान बनना चाहते हैं या कामयाबी हासिल करना चाहते हैं तो मुकेश अंबानी के सफलता के सिद्धांत या सफलता के मंत्र आपके लिए गुरु मंत्र साबित हो सकते हैं. सफलता के इन मंत्रों का जीवन में अनुसरण करने वाले लोग ही धनवान बनते हैं और ऐसे लोगों के पास पैसों की कमी नहीं रहती है.



मुकेश अंबानी की सफलता के 5 मंत्र



  • दूसरों से हटकर सोच: कोई भी कामयाब शख्स कामयाब इसलिए होता है क्योंकि वह भीड़ से अलग हटकर सोचता है. उद्योगपति मुकेश अंबानी में भी यही खूबी है, जिसके कारण पूरी दुनिया उन्हें जानती है. अगर आप भी जीवन में कामयाब बनना चाहते हैं तो अंबानी के इस मंत्र को जरूर अपनाएं और कुछ बड़ा करने के लिए हमेशा अलग सोच रखें.

  • लक्ष्य से न हटाएं ध्यान: जीवन में कई सारी परेशानियां आती हैं, जिससे लोग अपने लक्ष्य को भूल जाते हैं या लक्ष्य से हटकर काम करने लगते हैं. लेकिन सफलता तभी मिलती है जब आप अपने लक्ष्य पर डटे रहते हैं. मुकेश अंबानी की सफलता के पीछे का सबसे बड़ा राज है यही है कि उन्होंने शुरू में ही यह तय कर लिया था कि उन्हें क्या करना है और अपने लक्ष्य पर ही वह काम करते आएं और कर रहे हैं. आप भी मुकेश अंबानी की तरह धनी और सफल बनना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसपर काम करते रहें.

  • रूटीन के कामों से नहीं करें समझौता: कुछ लोग कामकाज में इतने बिजी हो जाते हैं कि अपने रूटीन के कामों को स्किप करने लगते हैं. लेकिन बात करें मुकेश अंबानी की तो वह कामयाबी के इस शिखर पर पहुंचने के बाद भी बेहद संयमित हैं और अपने रूटीन के कामों में किसी तरह का समझौता नहीं करते. कामकाज करने, फैमली को समय देने के साथ ही वह अपने बाकी दिनचर्या को भी मैनेज करते हैं. यह सफलता के साथ ही उनके अनुशासन को भी दर्शाता है. हर व्यक्ति को मुकेश अंबानी से ये बातें जरूर सीखनी चाहिए.

  • सकारात्मक सोच से बदलें किस्मत: किसी भी काम में कामयाबी तभी मिलेगी जब उस काम को लेकर आपकी सोच सकारात्मक होगी. इसलिए निगेटिव बातों में ध्यान देने के बजाय उससे दूरी बनाएं. इस तरह से आप पॉजिटिवी के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे और कामयाब होंगे.

  • बड़ों का करें सम्मान: आप कितने भी कामयाब या अमीर क्यों बन जाएं जब तक आप बड़ों का सम्मान करना नहीं सीख लेते आपको कामयाबी नहीं हासिल होगी. क्योंकि कामयाबी में आपकी मेहनत के साथ ही बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद भी होता है. मुकेश अंबानी भी ऐसा ही करते हैं. अंबानी कभी भी अपने बुजुर्गों की बात को अनदेखा नहीं करते. कई बार उन्होंने स्‍पीच और इंटरव्‍यू के दौरान अपने पिता का जिक्र किया है. वो कहते हैं कि, आज भी वो अपने पिता से सीखी बातों पर अमल करते हैं.  


ये भी पढ़ें: Pregnancy: गर्भपात से बचाता है ये रक्षा सूत्र, महाभारत की कथा में मिलता है वर्णन, जानें इसकी विधि-नियम



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.