Success Tips : घर से निकलने से पहले करेंगे ये खास उपाय तो यकीनन मिलेगी सफलता
मेहनत के बाद भी कई बार वो फल नहीं मिलता जिसकी उम्मीद की जाती है. ऐसे में कुछ उपाय हैं जिनका अनुसरण करने से आसानी से सफलता हासिल की जा सकती है. अपनी इस रिपोर्ट में हम उन्हीं उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको सफलता की गारंटी देते हैं.
हर इंसान अपने जीवन में सफलता की सीढियां चढ़ना चाहता है. और इसके लिए वो हर संभव कोशिश भी करता है. लेकिन फिर भी कई बार लाख जतन व कोशिशों के बाद भी किस्मत का साथ नहीं मिलता और लोग सफलता का स्वाद चखते चखते रह जाते हैं.
मेहनत के बाद भी कई बार वो फल नहीं मिलता जिसकी उम्मीद की जाती है. ऐसे में कुछ उपाय हैं जिनका अनुसरण करने से आसानी से सफलता हासिल की जा सकती है. अपनी इस रिपोर्ट में हम उन्हीं उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको सफलता की गारंटी देते हैं. इसके लिए ज़रुरी है कि जब भी कभी किसी ज़रुरी काम से बाहर जाएं तो घर से निकलने से पहले कुछ खास बातों का ख्याल रखें.
बड़ों का लें आशीर्वाद
इसके लिए ज़रुरी हैं कि जब भी घर से निकलें तो बड़ों का आशीर्वाद ज़रुर लें. कहते हैं घर के बुजुर्गों के आशीर्वाद में सौभाग्य होता है. जिससे हर कार्य में सफलता मिलती है.
गणपति का करें ध्यान
इसके अलावा जब भी घर से किसी ज़रुरी काम के लिए निकलें तो ‘श्री गणेशाय नम:' बोलकर जिस दिशा में जाना हो उससे उल्टी दिशा में 4 कदम चलें. ऐसा करने से आप जिस भी काम को करने जा रहे हैं वो ज़रुर सफल होता है.
दही-शक्कर खाकर निकले बाहर
चूंकि दही को चंद्रमा का कारक माना जाता है. इसीलिए किसी भी शुभ काम के लिए जब भी घर से निकलें तो दही शक्कर व चीनी खाकर ही घर से जाना चाहिए. इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
दाएं पैर को पहले रखें बाहर
आमतौर पर मान्यता है कि जब भी किसी काम के लिए घर से बाहर निकलें तो सबसे पहले दाएं पैर को बाहर रखना चाहिए फिर बायां पैर बाहर निकाले. ऐसा करना शुभ माना गया है.
सुराही दिखना होता है शुभ
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक अगर किसी भी काम से बाहर निकलते वक्त आपको रास्ते में मटके या सुराही नज़र आ जाएं तो ये शुभ संकेत माना जाता है. और हर काम बन जाता है. इसीलिए कोशिश करें कि जब भी आप घर से बाहर किसी ज़रुरी काम से जाएं तो सुराही या मटका ज़रुर दिख जाएं