Surya aur Mangal Ki Yuti: ज्योतिष में ग्रहों के राशि और नक्षत्रों के परिवर्तन का बहुत ही महत्व होता है. सूर्य को ग्रहों का राजा और मंगल को ग्रहों को सेनापति कहते हैं. जब राजा और सेनापति एक साथ हो तो निश्चित तौर पर इससे सभी सकारात्मक और नकारात्मक रूप से प्रभावित होंगे. सूर्य देव 17 अगस्त को सिंह राशि में प्रवेश किये हैं. वहां पर मंगल पहले से विराजमान थे.


ऐसे में सिंह राशि में सूर्य और मंगल की युति बनी हुई है. ज्योतिष शास्त्र में इस युति को बेहद शुभ माना गया है. सूर्य को आत्मा का कारक ग्रह माना जाता है. सूर्य सिंह राशि के स्वामी ग्रह हैं. ये मेष राशि में उच्च जबकि तुला इनकी नीच राशि है.  मौजूदा समय में सूर्य और मंगल एक ही राशि में विराजमान हैं. ऐसे में कुछ राशियों के लिए  यह युति शुभ फलदायक है. आइये जानें.



मिथुन राशि: सूर्य और मंगल की युति मिथुन राशि के लिए विशेष शुभ फलदायी है. इन्हें कार्यों में सफलता मिलेगी. रुके काम चल पड़ेंगे. नौकरी और व्यापार के लिए यह समय शुभ है. इसमें लाभ होगा. धन लाभ के योग बने हुए हैं. इससे आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. पारिवारिक और दांपत्य जीवन सुखमय और सहयोगात्मक होगा. परिवार में अचानक शुभ समाचार मिलें की प्रबल संभावना है. साहस और पराक्रम, मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.


वृश्चिक राशि: इनके लिए भी यह समय शुभ है. नौकरी की तलाश में लगे लोगों के लिए यह अच्चा अवसर है. तथा जो नौकरी कर रहें हैं उन्हें प्रमोशन के चांस हैं. व्यापार की स्थिति बेहतर होगी. धन लाभ होगा इससे आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. कार्यों में सफलता मिलेगी. यदि कोई नया काम शुरू करने जा रहें हैं तो शुभ फलदायी होगा. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. मान- सम्मान मिलेगा.