Surya Gochar 2022: ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य देव जल्द अपने दुश्मन ग्रह शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष अनुसार इस ग्रह में सूर्य का प्रवेश काफी खास रहेगा. सूर्य देव इस राशि में पूरे 1 महीने तक यानी 13 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक विराजमान रहेंगे. इस ग्रह गोचर का असर लगभग सभी राशि वालों के जीवन पर पड़ेगा. लेकिन 4 राशि वालों को इससे जबरदस्त लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे.



  • तुला राशि: इस राशि वालों के लिए ये ग्रह गोचर काफी शुभ साबित होने वाला है. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. करियर में लाभ प्राप्त करने के कई मौके हाथ लगेंगे. बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी. हर काम में परिवार वालों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. करियर में ऊंचा मुकाम हासिल करने में आप कामयाब रहेंगे. 

  • वृश्चिक राशि: आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार आने के संकेत मिल रहे हैं. इनकम बढ़ सकती है. नौकरी में प्रमोशन के प्रबल आसार बनते दिखाई दे रहे हैं. कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. बॉस आपके काम की जमकर प्रशंसा कर सकते हैं. वेतन बढ़ने के आसार है.

  • धनु राशि: इस अवधि में आपके करियर को मजबूती मिलेगी. आर्थिक स्थिति सुधरेगी. यात्रा से धन लाभ होने के योग बनते दिखाई दे रहे हैं. समाज में आपकी छवि मजबूत होगी. अचानक से किसी अन्य माध्यम से धन की प्राप्ति हो सकती है. अगर आप कोर्ट कचहरी के मामले में फंसे हैं तो फैसला आपके पक्ष में आ सकता है.

  • कुंभ राशि: सूर्य का गोचर आपके लिए शुभ रहने के आसार हैं. आपकी किस्मत का ताला इस अवधि में खुल जाएगा. हर क्षेत्र में अच्छी तरक्की प्राप्त होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. आपके अंदर इस अवधि में एक अलग ही जुनून देखने को मिलेगा. आपको मेहनत का उचित परिणाम मिलता हुआ नजर आ रहा है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें:


बेहद ईमानदार और मेहनती होते हैं इस मूलांक के लोग, शनि देव की पाते हैं कृपा


ज्योतिष: बेहद कम उम्र में दौलत-शौहरत हासिल कर लेते हैं इस नाम के लोग, देखें क्या आप भी हैं इसमें शामिल