Surya rashi parivartan 2022, Surya Gochar: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को शक्ति, सम्मान, पिता, उच्च पद, अधिकार का कारक ग्रह माना जाता है. सूर्य हर एक महीने बाद राशि परिवर्तन करते हैं. सूर्य स्वराशि सिंह से निकलकर 17 सितंबर 2022, शनिवार को सुबह 7 बजकर 11 मिनट पर बुध की राशि कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य एक महीने तक कन्या राशि में विराजमान रहेंगे. उसके बाद 17 अक्टूबर को तुला राशि में गोचर करेंगे.
राहु-सूर्य मिलकर बना रहे हैं षडाष्टक योग
पंचांग के मुताबिक सूर्य जब बुध की राशि कन्या में गोचर करेंगे तो मेष राशि में विराजमान राहु के साथ बेहद खतरनाक योग षडाष्टक योग का निर्माण करेंगे. ज्योतिष में षडाष्टक योग की गणना दो ग्रहों के योग से बने सबसे अशुभ योगों में की जाती है. राहु और सूर्य के बीच इस संबंध के कारण किसी देश में किसी बड़े व्यक्तिव या नेता की मृत्यु हो सकती है. कोई बड़ी प्राकृतिक आपदा आ सकती है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई देशों के बीच तनाव होने की संभावना हो सकती है.
अशुभ योग षडाष्टक योग से इन राशियों को होगा फायदा
मेष राशि: सूर्य गोचर के प्रभाव से आपके सारे कार्य पूर्ण होंगे. सेहत में सुधार होगा. जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं. उनके लिए कन्या राशि में सूर्य का यह गोचर अनुकूल समय लेकर आयेगा.
कर्क राशि: कन्या राशि में सूर्य गोचर का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर डालेगा. इससे आपका सेहत ठीक रहेगी. आपकी शारीरिक और मानसिक समस्याएं खत्म होगी. करियर के क्षेत्र में आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी. ऑफिस में सहकर्मियों और उच्चाधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा.
वृश्चिक राशि: सूर्य 17 सितंबर को आपकी राशि से 11वें भाव में गोचर करेगा. इससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. आर्थिक समस्याएं हल होगी. आपकी आय बढ़ेगी. आय के स्रोतों में भी वृद्धि होगी. इससे आपको अच्छा धन लाभ होने की प्रबल संभावना है. पारिवारिक जीवन में शांति और सौहार्द बना रहेगा. आपके आसपास का माहौल सुखद और शांतिपूर्ण रहेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.