Sun Transit Ardra 2021: मिथुन राशि में गोचर कर रहे सूर्य देव 22 जून से आद्रा नक्षत्र में करेंगे भ्रमण, इन बातों का ध्यान रखें
मिथुन राशि (Gemini) में गोचर कर रहे हैं सूर्य अब राशि परिवर्तन (Sun Transit Ardra 2021) कर रहे हैं.22 जून को सूर्य ने नक्षत्र परिवर्तन किया है.सूर्य देव (Sun) अब आद्रा नक्षत्र में आ गए हैं. जहां पर सूर्य देव 6 जुलाई 2021 तक रहेंगे.
Sun Transit 2021: सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन हो चुका है. सूर्य 22 जून 2021 से आद्रा नक्षत्र में रहेंगे. सूर्य का आद्रा नक्षत्र में गोचर मेष राशि से लेकर मीन राशि तक के लोगों को प्रभावित करेगा. इसके साथ ही देश और दुनिया पर भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा.
सूर्य का स्वभाव
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का अधिपति माना गया है. नवग्रहों में सूर्य को ग्रहों का राजा बताया गया है. सूर्य आत्मा के कारक है. जन्म कुंडली में सूर्य के शुभ होने पर व्यक्ति को मान सम्मान और उच्च पद प्राप्त होता है. सूर्य जॉब और करियर अहम भूमिका निभाता है.
आद्रा नक्षत्र (Ardra Nakshatra)
आद्रा नक्षत्र का स्थान नक्षत्रों में छठा है. आद्रा नक्षत्र का स्वामी राहु है, जो हमेशा वक्री रहता है. आद्रा नक्षत्र मिथुन राशि के अंर्तगत आता है. इसीलिए इस पर बुध ग्रह का प्रभाव भी देखने को मिलता है. आद्रा नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति खोजी, कूटनीति, राजनीति और शोध में माहिर होते हैं. ऐसे व्यक्ति हमेशा ही नए विचारों से भरे रहते हैं. ऐसे लोग सफल होने के लिए हर संभव तरीके अपनाते हैं.
सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन (Sun Transit Ardra 2021)
मान्यता है कि जब सूर्य देव आद्रा नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो पृथ्वी रजस्वला होती हैं. आद्रा का अर्थ नमी भी होता है. सूर्य जब इस नक्षत्र में आते हैं तो वर्षा का योग बनता है. मौसम पर इस नक्षत्र परिवर्तन का असर पड़ता है. सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन 22 जून 2021 को सुबह 05 बजकर 37 मिनट पर हो चुका है. आद्र्रा नक्षत्र में सूर्य 6 जुलाई 2021 तक रहेंगे. इस दौरान मानसून को सक्रिय रहने में मदद मिलेगी.
इन कार्यों को नहीं करना चाहिए
सूर्य जब आद्रा नक्षत्र में होते हैं तो नमी और बारिश की स्थिति बनती है. इस दौरान संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है. इसलिए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए-
- पानी को उबाल का पीएं.
- नदी, पोखर, तालाब से दूर रहना चाहिए.
- यात्रा करने से बचना चाहिए.
- स्वच्छता के नियमों का पालन करना चाहिए.
- अनुशासित जीवन शैली अपनानी चाहिए.