Mesh Sankranti 2020: मेष राशि सूर्य की उच्च राशि है. इस राशि में 13 अप्रैल को सूर्य गोचर करेंगे और इस राशि में वे 14 मई 2020 तब रहेंगे. सूर्य का मेष राशि में गोचर खरमास का समापन भी करेगा. सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करते हैं अभी तक जो शुभ कार्यों बंद थे उन्हें पुन: आरंभ किया जा सकता है. यानि इस दिन से शुभ कार्य आरंभ हो जाएंगे. खरमास में किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य वर्जित माने जाते हैं. इस दौरान शादी विवाह, गृह प्रवेश, नामकरण जैसे कार्य नहीं किए जाते हैं.
खरमास में सूर्य की गति धीमी हो जाती है लेकिन संकं्राति के बाद सूर्य देव के अश्व फिर से गतिमान हो जाते हैं. सूर्य का मेष राशि में गोचर सभी राशियों को प्रभावित करने वाला होगा.
मेष: सूर्य देव आपके लिए शुभ समाचार लेकर आ रहे हैं. जॉब में हैं तो आपको विशेष लाभ मिलने जा रहा है. इस दौरान आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी और सम्मान प्राप्त होंगे.
वृष: सेहत को लेकर सचेत रहें. आंखों से संबंधित दिक्कत हो सकती है. लेनदेन करते समय सावधानी बरतें. परिवार के साथ अच्छा समय गुजरेगा.
मिथुन: सूर्य आपके लिए लाभ की स्थिति लेकर आ रहे हैं. धन के मामले में सूर्य अच्छे फल प्रदान करेंगे. मान सम्मान में वृद्धि होगी लेकिन शत्रुओं से सावधान रहें.
कर्क: नौकरी को लेकर सूर्य अच्छा फल देने वाले हैं. पद प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी. आपके काम को सराहा जाएगा. लोगों से मेलमिलाफ बढ़ेगा.
सिंह: लोगों का प्यार मिलेगा. भाग्य को सूर्य चमकाने जा रहे हैं. लेकिन स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें. आपका मन लोगों की मदद के लिए करे तो इसे जरुर करें इससे आपको लाभ मिलेगा. प्रमोशन की भी स्थिति बन रही है.
कन्या: तनाव रहेगा. सेहत को लेकर सर्तकता बरतने की जरुरत है. धन के मामले में दिक्कत हो सकती है. इसलिए यह समय सावधानी पूर्वक व्यतीत करें.
तुला: परिवार के लोगों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. लेकिन पत्नी से विवाद की स्थिति बन रही है. इसलिए विवाद की स्थिति से बचें. बिजनेस में लाभ की स्थिति बन रही है लेकिन उधार देने और लेने से बचें.
वृश्चिक: जो लोग सरकारी नौकरी से जुडें़ हैं उन्हें शुभ समाचार मिलेगा. उच्चाधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा. शत्रु आपकी प्र्रगति से ईर्ष्या रखेंगे लेकिन ये आपको कोई हानि नहीं पहुंचा सकेंगे. रुके हुए कार्य भी इस दौरान पूरे होंगे.
धनु: अध्ययन की तरह रुझान बढ़ेगा. संतान की सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं. विवादों से बचें. भावुकता पर नियंत्रण रखें.
मकर: पिता से संबंध मधुर होंगे. नौकरी को लेकर परेशान होने की जरुरत नहीं है. नौकरी के लिहाज से ये समय ठीक है. बस उच्चाधिकारियों से संबंध मधुर बनाकर रखें.
कुंभ: लंबे से रुका हुआ कोई कार्य पूर्ण होगा. उत्साह बनाए रखें यही आपकी सफलता में बड़ी भूमिका निभाएगा. धन को लेकर तनाव रहेगा लेकिन कोई विकल्पि भी निकल आएगा. बिजनेस को लेकर नई रणनीति बन रहे हैं तो लाभ मिलेगा.
मीन: मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. धन के मामले में अच्छी खबर मिलेगी. वाणी को मधुर बनाए रखें. विनम्रता को त्यागने से दिक्कत हो सकती है. नया कार्य करने से बचें.
Baisakhi 2020: लॉकडाउन में घर पर ऐसे मनाएं बैसाखी का पर्व, जानें इससे जुड़ी बातें