Sun Transit 2022, Tula Rashifal October 2022: कन्या राशि (Kanya Rashi) में सूर्य (Surya) वर्तमान समय मे विराजमान हैं. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में सभी ग्रहों का अधिपति सूर्य देव को बताया गया है. इसीलिए शास्त्रों में सूर्य को ग्रहों के राजा के रूप में स्थान दिया गया है. सूर्य का संबंध मान सम्मान और उच्च पद से भी है. 


सूर्य (Sun) जब जन्म कुंडली (Kundli) में मजबूत होता है तो ऐसे व्यक्ति का स्वभाव राजाओं की तरह होता है. ऐसे लोग दूसरों के अधीन होकर कार्य करना पसंद नहीं करते हैं. सूर्य जब राशि परिवर्तन करते हैं तो सभी राशियों को प्रभावित करते हैं. 
सूर्य के राशि परिवर्तन को संक्रांति (Tula Sankranti 2022) भी कहते हैं. अक्टूबर 2022 में सूर्य का राशि परिवर्तन तुला राशि (Tula Rashi) में होने जा रहा है. सूर्य, कन्या राशि को छोड़कर अब तुला राशि में आ रहे हैं.


सूर्य का राशि परिवर्तन 2022 (Surya Rashi Parivartan 2022)
पंचांग (Panchang 17 October 2022) के अनुसार तुला राशि में सूर्य का गोचर 17 अक्टूबर 2022, सोमवार को प्रात: 7 बजकर 09 मिनट पर होगा. तुला राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण करने के बाद सूर्य देव मंगल की राशि वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे.


सिंह राशि के स्वामी, मेष में हो जाते हैं उच्च के
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. सूर्य को आत्मा और पिता का कारक भी बताया गया है. सूर्य शुभ होने पर व्यक्ति को उच्च पद प्रदान करते हैं. ज्योतिष ग्रंथों के अनुसार सूर्य को सिंह राशि का स्वामी माना गया है. मेष राशि (Mesh Rashi) ये में उच्च के माने जाते हैं. वहीं तुला राशि में सूर्य नीच के हो जाते हैं. 


तुला राशिफल (Tula Rashifal 2022)
17 अक्टूबर 2022 को सूर्य, तुला राशि में आ जाएंगे. तुला राशि सूर्य की नीच की राशि है. माना जाता है कि सूर्य यहां आकर बहुत कंर्फटेबल महसूस नहीं करते हैं. इसलिए तुला राशि वालों को इस गोचर काल के दौरान बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है. ऐसा नहीं है कि सूर्य तुला राशि वालों को नकारात्मक फल ही प्रदान करेंगे.


कुंडली में सूर्य की स्थिति भी फल के निधार्रण में अहम भूमिका निभाएगी. सूर्य के शुभ फल भी प्राप्त होंगे. देखा जाए तो सूर्य का यह परिवर्तन तुला राशि वालों को जॉब, व्यापार और शिक्षा के क्षेत्र में परेशानी दे सकता है. इस दौरान ऑफिस में अपने बॉस को खुश करने की कोशिश करें. जो टारगेट मिला है उसे पूरा करने का प्रयास करें. ऑफिस में दूसरों की निंदा करने से बचें. आंखों से जुड़ी कोई परेशानी हो सकती है. मोबाइल स्क्रीन टाइम को कम करने की कोशिश करें. अहंकार किसी भी तरह का न करें. नहीं तो गंभीर परिणाम उठाने पड़ सकते हैं.


उपाय- सूर्य की पूजा करें. रविवार के दिन सूर्य देव को जल चढ़ाएं. पिता की सेवा करें. बॉस की तारीफ करें. गायत्री मंत्र (Gayatri Mantra) का जाप करें-
ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।


Weekly Horoscope: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह राशि समेत सभी 12 राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल


Shani Dev: इन 3 देवताओं की पूजा करने वालों को 'शनि' नहीं करते हैं परेशान, साढ़े साती और ढैय्या में भी देते हैं शुभ फल


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.