(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सूर्य का वृष राशि में गोचर कर्क, सिंह, धनु और मीन राशि वालों के लिए होने जा रहा है शुभ
Sun Transit In Taurus 2020: सूर्य का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. सूर्य का साल में ये दूसरा राशि परिवर्तन है. सूर्य मेष राशि से निकल अब वृषभ राशि में गोच करेंगे. जो इन राशियों के लिए शुभ फल देने वाला है.
Sun Transit 2020 Dates: 14 मई 2020 को ज्योतिष शास्त्र की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण दिन है. इस दिन ग्रहों के राजा सूर्य देव राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. जिसे वृषभ संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. अभी सूर्य मेष राशि में गोचर कर रहे हैं. मेष राशि में सूर्य का समयकाल पूर्ण होने जा रहा है. ऐसी स्थिति में अब वे वृषभ राशि में आने वाले हैं. सूर्य का वृषभ राशि में गोचर इन राशियों के लिए अच्छा फल लेकर आ रहा है.
सूर्य का वृषभ राशि में प्रवेश का समय 14 मई 2020 को दिन बृहस्पतिवार को सूर्य शाम 5 बजकर 5 मिनट पर अपनी उच्च राशि मेष से निकल कर शुक्र की राशि वृषभ में प्रवेश करेंगे.
इन 4 राशियों पर होगी सूर्य की विशेष कृपा सूर्य का वृषभ राशि में गोचर कर्क, धनु, मीन और सिंह राशि के लोगों के लिए बहुत ही शुभ फल प्रदान करने जा रहा है.
इन 4 राशियों का राशिफल
कर्क राशि: मान सम्मान में वृद्धि होगी. पिता के साथ संबंध मधुर होंगे. घर में खुशियों का माहौल बनेगा. धन के मामले में भी सूर्य का यह गोचर शुभ फल प्रदान करेंगा. इस दौरान यात्रा से बचें. जरुरतमंदों की सेवा करें. सूर्य भगवान को जल चढ़ाएं.
सिंह राशि: सूर्य का वृषभ राशि में गोचर आपके लिए कई शुभ समाचार ले कर आ रहा है. प्रमोशन का लाभ मिल सकता है. वहीं नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. मान सम्मान में वृद्धि होगी. आत्म विश्वास में बढ़ोत्तरी होगी जो आपके काम को बेहतर बनाने में मदद करेगा. धन के मामले में लाभ होगा. घर के लिए कोई नई चीज खरीद सकते हैं. स्वस्थ्य और स्वच्छता के प्रति गंभीरता बढ़ेगी. धनु: लंबे समय से चली आ रहीं परेशानियों से मुक्ति मिलेगी. बॉस और उच्चाधिकारियों से अच्छे संबंध बनेंगे. इनकी कृपा प्राप्त होगी. नए अवसर प्राप्त होंगे. घर परिवार में आपकी बात को सम्मान दिया जाएगा. लोग आपसे प्रभावित होंगे. व्यापार और मार्केटिंग से जुड़े लोगों को लाभ होगा. मीन राशि: धन के मामले में सूर्य का यह गोचर आपके लिए बहुत ही शुभ होने जा रहा है. पिता से सहायता मिलेगी. सम्मान में वृ़द्धि होगी. रोजगार के नए अवसर विकसित होंगे. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी. लोगों की सेवा करने की भावना विकसित होगा. जिसका भविष्य में अच्छा परिणाम प्राप्त होगा. पड़ोसियों से संबंध मधुर होंगे.
Chanakya Niti: माता पिता को बच्चों के सामने नहीं करनी चाहिए ऐसी बातें, पड़ता है बहुत बुरा प्रभाव