Sunday Remedy: रविवार के दिन ये चीजें खरीदने से हो सकती है पैसों की किल्लत, इन बातों का रखें ख्याल
Sunday Upay: मान्यता है कि सूर्य देव की कृपा पाने के लिए व्रत (Ravivar Vrat) करना भी लाभकारी है. रविवार के दिन कुछ चीजों की खरीददारी नहीं करनी चाहिए.
Sunday Upay: रविवार का दिन छुट्टी (Sunday) का दिन होता है और अकसर लोग घर का सारा सामान रविवार के दिन ही खरीदते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं रविवार के दिन कुछ चीजों की खरीददारी से घर में दरिद्रता आ सकती है. हिंदू धर्म (Hindu Dharma) के अनुसार रविवार का दिन सूर्य देव (Surya Dev) को समर्पित है. कहते हैं कि सूर्य देव की उपासना करने के लिए रविवार का दिन सबसे उत्तम है. कुंडली में सूर्य के दोषों (Surya Dosh In Kundali) से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
मान्यता है कि सूर्य देव की कृपा पाने के लिए व्रत (Ravivar Vrat) करना भी लाभकारी है. रविवार के दिन कुछ चीजों की खरीददारी नहीं करनी चाहिए. कहते हैं ऐसा करने से सूर्य दोष (Surya Dosh) लगता है या सूर्य की स्थिति कमजोर होती है. आइए जानें.
इन चीजों को खरीदना होता है अशुभ (These Things Buy On Sunday Is Unauspicious )
ज्योतिष के मुताबिक रविवार के दिन लोहा या सोहे से बना सामान खरीदना अशुभ होता है. इसे खरीदने से आर्थिक नुकसान होता है. साथ ही, मां लक्ष्मी भी घर से चली जाती हैं. इसके अलावा, इस दिन हार्डवेयर, गाड़ी का सामान, फर्नीचर, घर बनाने की वस्तुएं और गार्डेनिंग का सामान भी खरीदने से परहेज करना चाहिए.
रविवार के दिन न करें ये काम (Do Not Do These Things On Sunday )
- मान्यता है कि रविवार के दिन नमक नहीं खाना चाहिए. ऐसा करने से सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है. वहीं, काम में भी बाधाओं का सामना करना पड़ता है.
- रविवार के दिन काले, नीले, भूरे और ग्रे रंग के कपड़े न पहनें. तांबें की चीजें आज के दिन बेचने से परहेज करें. इतना ही नहीं, रविवार के दिन बाल कटवाने से कुंडली का सूर्य कमजोर होता है.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार के दिन मांस और शराब का सेवन नहीं करें. मान्यता है कि इस दिन शनि संबंधित चीजों के सेवन से परहेज करें.
- मान्यता है कि आज के दिन लाल रंग की वस्तुएं, वॅालेट, कैंची, गेहूं आदि खरीदना शुभ होता है. इन चीजों को खरीदने से घर में बरकत रहती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Paush Month 2021: पौष माह में 9 प्रकार का दान है लाभकारी, भूलकर भी न खाएं ये चीजें
Puja Path: इस माला से जाप करने से होती है धन-दौलत की बरसात, मां लक्ष्मी की मिलती है कृपा