Sunday Daan: रविवार को इन 5 चीजों के दान से खुश होते हैं सूर्य देव, करियर के लिए है लाभदायक
Sunday Daan, Surya grah upay: रविवार के दिन सूर्य की पूजा के साथ कुछ चीजों का दान देना बहुत फलदायी माना गया है. जानते हैं रविवार के दिन किन उपायों से कुंडली के ग्रह दोष खत्म कर सकते हैं.
![Sunday Daan: रविवार को इन 5 चीजों के दान से खुश होते हैं सूर्य देव, करियर के लिए है लाभदायक Sunday Surya dev Upay Five things daan to get success in Job and business Sunday Daan: रविवार को इन 5 चीजों के दान से खुश होते हैं सूर्य देव, करियर के लिए है लाभदायक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/486c1bf3d53874454de0f717bb4737fc1657368871_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunday Daan, Surya grah upay: सूर्य देव एक मात्र ऐसे देवता माने जाते हैं जो साक्षात दिखाई देते हैं. रविवार के दिन सूर्य की उपासना से वैभव और समृद्धि मिलती है. कुंडली में सूर्य मजबूत हो तो यश, कीर्ति, उन्नति और मान-सम्मान मिलता है. रविवार के दिन सूर्य की पूजा के साथ कुछ चीजों का दान देना बहुत फलदायी माना गया है. सूर्य को मजबूत करने के लिए दान उपयोगी उपाय है. आइए जानते हैं रविवार के दिन किन उपायों से कुंडली के ग्रह दोष खत्म कर सकते हैं.
सूर्य को ऐसे करें प्रसन्न:
- नौकरी और व्यापार में तरक्की पाने के लिए रविवार के दिन किसी जरूरतमंद को सूर्य से संबंधित चीजें जैसे गुड़, तांबा, लाल चंदन, गेहूं और मसूर की दाल का दान करें. ये उपाय धन हानि से बचने और स्वास्थ लाभ पाने के लिए भी किया जाता है.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रविवार के दिन तांबे के टुकड़े को दो हिस्सों में बांट ले. एक हिस्से को अपनी इच्छा पूर्ति का संकल्म लेकर नदीं में प्रवाहित कर दें और दूसरा अपने पास रख लें. मान्यता है कि ऐसा करने से सरकारी नौकर के पाने के रास्ते खुलते हैं.
- रविवार के दिन लाल चंदन का तिलक लगाने सूर्य देव की कृपा होती है और बिगड़े काम बन जाते हैं.
- सूर्य ग्रह को मजबूत करने रविवार के दिन गाय को रोटी खिलाएं. मछलियों को आटे की गोलियां डालें और चिंटियों को चीनी खिलाएं
- सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए रोजाना उनके बीज मंत्र ॐ हराम हरिम ह्रौं सह सूर्याय नमः का जाप करें. ये संभव न हो तो रविवार के दिन सूर्य को अर्घ्य देते वक्त इस मंत्र का उच्चारण करें. इस मंत्र के जाप से तमाम तरह के रोग से मुक्ति और नकारात्मकता का नाश होता है.
Astro Sensitive Zodiac: बहुत सेंसिटिव होते हैं 3 राशि के लोग, छोटी सी बात का मान जाते हैं बुरा
Kark Sankranti 2022: कर्क संक्रांति से बदेलगा इन 4 राशियों का भाग्य, इन बातों का रखना होगा ध्यान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)