Surya Chalisa Path: रविवार को सूर्य देव को जल अर्घ्य करने के बाद करें ये कार्य, प्रसन्न होंगे देव तो मिलेगी हर कार्य में सफलता
Surya Chalisa Path: रविवार का दिन सूर्यदेव की पूजा और उपासना को समर्पित है. इस दिन सूर्यदेव की पूजा की जाती है. सच्चे मन और पूरी श्रद्धा से सूर्य देव की उपासना करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है.
![Surya Chalisa Path: रविवार को सूर्य देव को जल अर्घ्य करने के बाद करें ये कार्य, प्रसन्न होंगे देव तो मिलेगी हर कार्य में सफलता surya chalisa path chant surya chalisa on sunday to please sun know its significance Surya Chalisa Path: रविवार को सूर्य देव को जल अर्घ्य करने के बाद करें ये कार्य, प्रसन्न होंगे देव तो मिलेगी हर कार्य में सफलता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/19/0fe25185177a1d46abc17a335ad12b9c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Surya Chalisa Path: रविवार का दिन सूर्यदेव की पूजा (Sunday Surya Dev Puja) और उपासना को समर्पित है. इस दिन लोग सूर्यदेव की पूजा (Surya Dev) की जाती है. कहते हैं जो लोग सच्चे मन और पूरी श्रद्धा के साथ सूर्य देव की उपासना करते हैं उन्हें सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. धार्मिक मान्यता है कि सूर्य देव को नियमित रूप से जल देना चाहिए. लेकिन रविवार के दिन जल अर्घ्य देना विशेष फलदायी माना जाता है. रविवार के दिन सूर्य की पूजा के साथ उनकी आरती और चालीसा का पाठ करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. सुर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन सूर्य चालीसा का पाठ अवश्य करें. इससे देव प्रसन्न होकर आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे.
सूर्य देव चालीसा पाठ (Surya Dev Chalisa path)
दोहा:
कनक बदन कुंडल मकर, मुक्ता माला अंग।
पद्मासन स्थित ध्याइए, शंख चक्र के संग।।
चौपाई:
जय सविता जय जयति दिवाकर, सहस्रांशु सप्ताश्व तिमिरहर।
भानु, पतंग, मरीची, भास्कर, सविता, हंस, सुनूर, विभाकर।
विवस्वान, आदित्य, विकर्तन, मार्तण्ड, हरिरूप, विरोचन।
अम्बरमणि, खग, रवि कहलाते, वेद हिरण्यगर्भ कह गाते।
सहस्रांशु, प्रद्योतन, कहि कहि, मुनिगन होत प्रसन्न मोदलहि।
अरुण सदृश सारथी मनोहर, हांकत हय साता चढ़ि रथ पर।
मंडल की महिमा अति न्यारी, तेज रूप केरी बलिहारी।
उच्चैश्रवा सदृश हय जोते, देखि पुरन्दर लज्जित होते।
मित्र, मरीचि, भानु, अरुण, भास्कर, सविता,
सूर्य, अर्क, खग, कलिहर, पूषा, रवि,
आदित्य, नाम लै, हिरण्यगर्भाय नमः कहिकै।
द्वादस नाम प्रेम सो गावैं, मस्तक बारह बार नवावै।
चार पदारथ सो जन पावै, दुख दारिद्र अघ पुंज नसावै।
नमस्कार को चमत्कार यह, विधि हरिहर कौ कृपासार यह।
सेवै भानु तुमहिं मन लाई, अष्टसिद्धि नवनिधि तेहिं पाई।
बारह नाम उच्चारन करते, सहस जनम के पातक टरते।
उपाख्यान जो करते तवजन, रिपु सों जमलहते सोतेहि छन।
छन सुत जुत परिवार बढ़तु है, प्रबलमोह को फंद कटतु है।
अर्क शीश को रक्षा करते, रवि ललाट पर नित्य बिहरते।
सूर्य नेत्र पर नित्य विराजत, कर्ण देश पर दिनकर छाजत।
भानु नासिका वास करहु नित, भास्कर करत सदा मुख कौ हित।
ओठ रहैं पर्जन्य हमारे, रसना बीच तीक्ष्ण बस प्यारे।
कंठ सुवर्ण रेत की शोभा, तिग्मतेजसः कांधे लोभा।
पूषा बाहु मित्र पीठहिं पर, त्वष्टा-वरुण रहम सुउष्णकर।
युगल हाथ पर रक्षा कारन, भानुमान उरसर्मं सुउदरचन।
बसत नाभि आदित्य मनोहर, कटि मंह हंस, रहत मन मुदभर।
जंघा गोपति, सविता बासा, गुप्त दिवाकर करत हुलासा।
विवस्वान पद की रखवारी, बाहर बसते नित तम हारी।
सहस्रांशु, सर्वांग सम्हारै, रक्षा कवच विचित्र विचारे।
अस जोजजन अपने न माहीं, भय जग बीज करहुं तेहि नाहीं।
दरिद्र कुष्ट तेहिं कबहुं न व्यापै, जोजन याको मन मंह जापै।
अंधकार जग का जो हरता, नव प्रकाश से आनन्द भरता।
ग्रह गन ग्रसि न मिटावत जाही, कोटि बार मैं प्रनवौं ताही।
मन्द सदृश सुतजग में जाके, धर्मराज सम अद्भुत बांके।
धन्य-धन्य तुम दिनमनि देवा, किया करत सुरमुनि नर सेवा।
भक्ति भावयुत पूर्ण नियम सों, दूर हटत सो भव के भ्रम सों।
परम धन्य सो नर तनधारी, हैं प्रसन्न जेहि पर तम हारी।
अरुण माघ महं सूर्य फाल्गुन, मध वेदांगनाम रवि उदय।
भानु उदय वैसाख गिनावै, ज्येष्ठ इन्द्र आषाढ़ रवि गावै।
यम भादों आश्विन हिमरेता, कातिक होत दिवाकर नेता।
अगहन भिन्न विष्णु हैं पूसहिं, पुरुष नाम रवि हैं मलमासहिं।
दोहा:
भानु चालीसा प्रेम युत, गावहिं जे नर नित्य।
सुख सम्पत्ति लहै विविध, होंहि सदा कृतकृत्य।।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Astrology: इन राशि के जातकों के साथ ही आता है पार्टी का असली मजा, गजब का होता है आकर्षण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)