Surya Dev: रविवार का दिन सूर्य आराधना के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. सूर्य देव के दर्शन के बिना किसी का भी दिन शुरु नहीं होता, लेकिन इसी के साथ अगर हम सूर्य आराधना भी कर लें, तो सूर्य देव भी अपनी कृपा हम पर हमेशा बनाएं रखते हैं.


रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है.सूर्य देव को हिरण्यगर्भ भी कहा जाता है. हिरण्यगर्भ का अर्थ है जिलके गर्भ में सुनहरे रंग की आभा हो. सभी जातकों को नित्य सुबह उठकर सूर्य को जल जरुर देना चाहिए, अगर आप रोज ऐसा नहीं कर पा रहें तो रविवार के दिन तो जरुर करें.



सूर्य देव को जल देने का फायदा आपको और आपके परिवार को जरुर मिलता है. ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा आप पर हमेशा बनी रहती है. उगते सूर्य को नमस्कार करने के बहुत फायदे हैं. ऐसा करने से आप प्रगति की राह पर आगे बढ़ते हैं.


सूर्य देव को सुबह-सुबह स्नान करने के बाद जल चढ़ाए, इससे आपके शरीर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है.


सूर्य को जल देते समय जरुर करें ये काम



  • सूर्य पूजा के लिए तांबे की थाली और तांबे के लोटे का प्रयोग करें.

  • जल में लाल चंदन और लाल फूल भी चढ़ाएं

  • जल के साथ सूर्य के साथ दीपक भी जलाएं.

  • लोटे में जल के साथ चुटकी लाल चंदन डालें.

  • सूर्य को जल चढ़ाते समय ॐ सूर्याय नमः मंत्र का जप करें.

  • अर्घ्य समर्पित करते समय नजरें लोटे के जल की धारा की ओर रखें.

  • जल की धारा में सूर्य का प्रतिबिम्ब एक बिन्दु के रूप में जल की धारा में दिखाई देगा.

  • सूर्य देव की आरती करें.

  • सात प्रदक्षिणा करें व हाथ जोड़कर प्रणाम करें.


Shani Jayanti 2023: शनि जयंती पर पूजा में जरुर शामिल करें 5 खास चीजें, शनि दोष नहीं करेगा परेशान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.