Surya Dev: कुंभ राशि में बैठे हैं सूर्य देव, रविवार को इस मंत्र से करें सूर्य देव को प्रसन्न
Surya Dev Worship on Sunday: कुंभ राशि में सूर्य विराजमान हैं. 7 मार्च को रविवार का दिन है. रविवार का दिन सूर्यदेव का दिन माना जाता है. सूर्य देव के आर्शीवाद से जीवन में मान सम्मान प्राप्त होता है.
![Surya Dev: कुंभ राशि में बैठे हैं सूर्य देव, रविवार को इस मंत्र से करें सूर्य देव को प्रसन्न Surya Dev Sun In Kumbh Aquarius Please Sun God With This Mantra On Sunday Surya Dev: कुंभ राशि में बैठे हैं सूर्य देव, रविवार को इस मंत्र से करें सूर्य देव को प्रसन्न](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/20030938/surya.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Benefits Of Surya Pooja: रविवार का दिन भगवान सूर्य देव को समर्पित है. इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से जीवन में आने वाली कई तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलती है. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को आत्मा का कारक माना गया है.
सूर्य को ग्रहों का राजा भी कहा गया है. सूर्य तेज हैं. जिन लोगों की कुंडली में सूर्य शुभ स्थिति में होते हैं, उनके जीवन में यश, वैभव की कोई कमी नहीं रहती है. ऐसे लोग राजाओं के समान जीवन व्यतीत करते हैं. वहीं जब सूर्य देव अशुभ होते हैं तो व्यक्ति को अहंकारी बना देते हैं. व्यक्ति को अपयश प्राप्त होता है. इसके साथ रोग भी देने का काम करते हैं. इसलिए शुभ फल प्राप्त करने के लिए रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा करनी चाहिए.
सूर्य अशुभ प्रभाव जब कोई ग्रह अशुभ फल देने लगता है तो उसके लक्षण और प्रभाव दिखाई देने लगते हैं. इन्हें समय रहते समझना बहुत ही जरूरी हो जाता है. सूर्य जब कमजोर और अशुभ होते हैं तो प्रकाश देनी वाली वस्तुओं में अचानक खराब होने लगते हैं. घर में यदि तांबे की वस्तुएं हैं तो वे खोने लगती हैं. जहां से प्रकाश आता है वहां पर अवरोध आने लगता है. कभी-कभी आंखों से जुड़ी समस्या भी आने लगती है. भोजन में नमक की कमी महसूस होने लगती है. पिता को कष्ट होता है. बॉस या उच्चाधिकारियों से संबंध खराब होने लगते हैं.
रविवार की पूजा से सूर्य देव को करें प्रसन्न सूर्य देव विधि पूर्वक पूजा की जाए तो सूर्य के अशुभ फलों में काफी हद तक कमी लायी जा सकती है. सूर्य को मजबूती देने के लिए रविवार का दिन अति उत्तम माना गया है. रविवार के दिन सूर्य भगवान की पूजा करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं. रविवार के दिन प्रात:काल उठकर स्नान करने के बाद सूर्य देव को जल चढ़ाना चाहिए. लाल चंदन जल में मिलाकर सूर्य को चढ़ाने से भी सूर्य प्रसन्न होते हैं. इसके साथ ही सूर्य मंत्र का जाप करना चाहिए.
सूर्य मंत्र ऊं घूणि: सूर्य आदित्य:
सफलता की कुंजी: आय से अधिक व्यय देता है मानसिक परेशानी, इन बातों का रखना चाहिए ध्यान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)