Surya Grah Upay: सूर्य कमजोर होने पर बिमारियों से घिरा रहता है व्यक्ति, इन 10 उपायों को करने से दूर होंगे रोग
Surya Upay: ज्योतिष अनुसार अगर कुंडली में सूर्य कमजोर होता है, तो व्यक्ति रोगों से घिरा रहता है. साथ ही, व्यक्ति को नौकरी, बिजनेस, राजनीति, आदि किसी भी काम में सफलता हाथ नहीं लगती.
Surya Upay: कुंडली का प्रधान ग्रह सूर्य ग्रह (Surya Grah) को माना गया है. ज्योतिष अनुसार अगर कुंडली में सूर्य कमजोर (Weak Surya In Kundali) होता है, तो व्यक्ति रोगों से घिरा रहता है. साथ ही, व्यक्ति को नौकरी, बिजनेस, राजनीति, आदि किसी भी काम में सफलता हाथ नहीं लगती. सूर्य कमजोर होने पर सूर्य ग्रह का दोष (Surya Dosh) लगता है. ऐसे में कुछ उपायों द्वारा सूर्य ग्रह को मजबूत करना जरूरी हो जाता है. आइए जानते हैं सूर्य ग्रह को मजबूत (Surya Grah Strong) करने के इन उपायों के बारे में.
सूर्य को मजबूत करने के आसान उपाय (Easy Remedy Go Strong Surya)
- कुंडली में सूर्य (Surya In Kundali) की स्थिति को मजबूत करने के लिए कम से कम 12 रविवार का व्रत रखें. रविवार व्रत (Sunday Vrat) पूरे साल या फिर 30 रविवार भी रखे जा सकते हैं. ऐसा करने से इससे सूर्य देव (Surya Dev) की कृपा प्राप्त होती है और कार्यों में सफलता मिलती है.
ये भी पढ़ेंः शनि की चाल से इन 3 राशि वालों की जिंदगी में आ सकता है भूचाल, रहें Alert
- सूर्य मजबूत करने के लिए रविवार के दिन स्नान करने के बाद लाल वस्त्र धारण करें. साथ ही, ओम ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम: मंत्र का जाप 3, 5 या 12 माला करें. इससे अवश्य लाभ होगा.
- रविवार के दिन स्नान के बाद एक लोटे में साफ जल लें. और इसमें लाल चंदन, लाल फूल, अक्षत और दूर्वा मिलाएं. इसके बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें. ऐसा करने से सूर्य मजबूत होता है.
- रविवार के दिन नमक का सेवन न करें. खाने में दलिया, दूध, दही, घी, चीनी, गेहूं की रोटी आदि का सेवन करें. इससे भी सूर्य की स्थिति मजबूत होती है.
- रविवार व्रत करने से सूर्य शुभ फल देता है, शारीरिक कष्ट दूर होते हैं और आरोग्य की प्राप्ति होती है.
- सूर्य कमजोर होने पर जातक लाल और पीले रंग के वस्त्र, गुड़, सोना, तांबा, माणिक्य, गेहूं, लाल कमल, मसूर दाल, गाय आदि का दान करें.
- सूर्य को मजबूत करने के लिए माणिक्य रत्न धारण किया जा सकता है. इसके अलावा, सूर्य के उपरत्न तामड़ा, लालड़ी या सूर्यकांत मणि भी धारण की जा सकती है.
ये भी पढ़ेंः Vrat Katha: रविवार को किस भगवान का व्रत करने से मिलता है आरोग्य, क्या है रविवार व्रत कथा
- सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. इस दिन गायत्री मंत्र का जाप भी लाभदायक होता है.
- रविवार के दिन गौ सेवा से भी सूर्य ग्रह मजबूत होता है. गाय को रोटी खिलाएं. मछलियों को आटे की गोलियां डालें और चिंटियों को चीनी डालें.
- 1इतना ही नहीं, मान्यता है कि नियमित रूप से माता-पिता के चरण स्पर्श करने से भी सूर्य मजबूत होता है. उनकी आज्ञा का पालन करें और उनका ख्याल रखें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.