सूर्य ग्रहण को लेकर न घबराएं, बस इन बातों का रखें ध्यान
Surya Grahan 2019: साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को पड़ने जा रहा है,लेकिन ग्रहण को लेकर लोगों में भय देखा जा रहा है. जबकि ऐसा नहीं है. इस ग्रहण से घबराने की जरूरत नहीं है. बस ध्यान देने की जरूरत है.
नई दिल्ली: 26 दिसंबर को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण पड़ रहा है. इस ग्रहण को लेकर लोगों में कई तरह का डर देखा जा रहा है. इस बार का सूर्य ग्रहण धनु राशि में पड़ रहा है. इस ग्रह में ग्रहण के दौरान छह राशियां होंगी. इसीलिए इस ग्रहण को धुन राशि वाले व्यक्तिओं के लिए अच्छा नहीं माना जा रहा है. इस ग्रहण का अन्य राशियों पर भी प्रभाव पड़ेगा, जिन राशियों के लिए सूर्य ग्रहण अशुभ है उन लोगों को भी घबराने की जरूरत नहीं है. कैसे आइए जानते हैं.
सूर्य ग्रहण का समय नजदीक आ रहा है. भारत पर इस ग्रहण का पूरा प्रभाव पड़ेगा. सूर्य ग्रहण से पूर्व सूतक का समय आंरभ हो जाएगा. सूतक ग्रहण से 12 घंटे पहले लगता है. काशी पंचाग के अनुसार 25 दिसंबर को शाम 5:32 बजे से सूतक का समय शुरू हो जाएगा. सूर्य ग्रहण का मोझ समय 26 दिसंबर को प्रात: 10: 57 बजे है जिसके बाद शुभ कार्य किए जा सकते हैं. गृभवती महिलाओं को इस दौरान विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.
सूर्य ग्रहण के दौरान और सूतक लगने के बाद शुभ कार्य नहीं किए जाने चाहिए ऐसी मान्यता है. यहां तक की भोजन भी नहीं करना चाहिए. वैदिक ज्योतिष के मुताबिक इस दौरान खाया हुआ भोजन में पेट में जाकर जहर के समान हो जाता है. लेकिन बच्चों और रोगियों के लिए यह बात लागू नहीं होती है. इस दौरान पूजा नहीं करनी चाहिए. इसका अर्थ ये है कि जिन घरों में भगवान की प्राणप्रतिष्ठा है वहां पर पूजा नहीं करनी चाहिए सूर्य ग्रहण के दौरान मंदिरों के कपाट बंद हो जाते हैं.
मेष,वृष,मिथुन,कन्या,सिंह राशि के लिए यह ग्रहण शुभ नहीं है,कर्क और तुला राशि वाले जातकों के लिए यह ग्रहण शुभ है. वृश्चिक,मकर,कुंभ और मीन राशि वालों के लिए ये भी यह बहुत फलदायी नहीं है. लेकिन इससे घबराने की बात नहीं है. सूर्य ग्रहण के कारण जिन राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा वाह लंबे समय के लिए नहीं होगा. इसका असर सात दिनों तक ही रहेगा. गुरुवार 26 दिसंबर को सुबह में करीब दो घंटे चालीस मिनट तक सूर्य पर ग्रहण लगेगा.
सूर्य ग्रहण पंचाग
दिन: गुरुवार 26दिसंबर सूतक काल: 25 दिसंबर को शाम 5.32 बजे से ग्रहण समय: सुबह 8.17 से 10.57 बजे मोक्ष समय : 10:57