Surya Grahan 2020: जून का महीना ग्रहण के लिहाज से बहुत ही महत्व पूर्ण है. 5 जून 2020 को साल का दूसरा और जून माह का पहला ग्रहण लगा था. ये ग्रहण 5 जून को 11 बजकर 16 आरंभ हुआ था और 6 जून को 2 बजकर 32 मिनट पर समाप्त हुआ था. यह चंद्र ग्रहण 3 घंटे 15 मिनट की अवधि का था. उपच्छाया होने के बाद भी इस ग्रहण को कमतर नहीं आंकना चाहिए. इस ग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं था. लेकिन 21 जून को जो ग्रहण लगने जा रहा है उसमें सूतक काल मान्य होगा.
सूर्य ग्रहण इन देशों में दिखाई देगा
21 जून 2020 को सूर्य ग्रहण लगेगा. यह ग्रहण भारत, दक्षिण पूर्व यूरोप और एशिया में दिखाई देगा.
मिथुन राशि में लगेगा ग्रहण
21 जून को लगने वाला सूर्य ग्रहण मिथुन राशि में लगने जा रहा है. विशेष बात ये है कि इस ग्रहण में सूतक काल मान्य होगा. जो ग्रहण से 12 घंटे पूर्व लगेगा.
6 ग्रह होंगे वक्री
सूर्य ग्रहण इसलिए भी महत्वपूर्ण है किचंद्र ग्रहण के बाद अब अगला ग्रहण 21 जून 2020 को लगेगा. ये इस माह का दूसरा और साल का तीसरा ग्रहण होगा. आइए जानते हैं इस ग्रहण के बारे में. क्योंकि इस दिन 6 ग्रह वक्री रहेंगे. जो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ नहीं है.
सूर्य ग्रहण का समय
सूर्य ग्रहण 21 जून की सुबह 9 बजकर 15 मिनट से दोपहर 15 बजकर 03 मिनट तक रहेगा.
Chanakya Niti: परीक्षा में अगर सफल होना है तो इन बातों को कभी नहीं भूलना चाहिए