Surya Grahan 2022: जम्मू-कश्मीर में आसमान रहेगा साफ, दिखाई देगा आंशिक सूर्य ग्रहण
Surya Grahan 2022: आंशिक सूर्य ग्रहण जम्मू में शाम 4.17 बजे और श्रीनगर में आज शाम 4.14 बजे शुरू होगा. सूर्यास्त के बाद सूर्य ग्रहण समाप्त हो जाएगा. इस दौरान कोई शुभ कार्य न करें.
Surya Grahan 2022: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में मंगलवार को आंशिक सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) दिखाई देगा. मौसम विज्ञान कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम शुष्क और आसमान साफ रहने की सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. आंशिक सूर्य ग्रहण जम्मू में शाम 4.17 बजे और श्रीनगर में आज शाम 4.14 बजे शुरू होगा. सूर्यास्त के बाद ग्रहण समाप्त हो जाएगा.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क रहेगा. न्यूनतम तापमान श्रीनगर में 4.8 डिग्री, पहलगाम में 0.6 डिग्री और गुलमर्ग में 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लद्दाख क्षेत्र के द्रास शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 4.3 डिग्री, कारगिल में माइनस 1.5 डिग्री और लेह में माइनस 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जम्मू और कटरा दोनों में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री, बटोटे में 8 डिग्री, बनिहाल में 4.6 डिग्री और भद्रवाह में 5.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: महबूबा मुफ्ती के ट्वीट पर BJP का पलटवार, पूछा- क्या J&K में अल्पसंख्यक CM को स्वीकार करेंगी?
सूर्य ग्रहण के दौरान क्या न करें?
ग्रहण के दौरान खाना न खाएं.
सूतक काल में शुभ कार्य न करें.
पूजा- पाठ न करें .
गर्भवती महिलाएं न देखें ग्रहण.
नुकीली चीजों का इस्तेमाल न करें.
ग्रहण के दौरान तुलसी समेत अन्य पेड़-पौधों को न छुएं.
सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करें?
ग्रहण में मंत्रों का जाप करें.
खाने की चीजों में तुलसी के पत्ते रखें.
ग्रहण के बाद गंगाजल का छिडकाव करें.
गर्भवती महिलाएं मंत्रों का जाप करें.
ग्रहण के बाद दान करें.
ग्रहण के बाद पूजा स्थल को गंगाजल से धोएं और फिर पूजा करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.