Surya Grahan 2022: साल का आखिरी सूर्यग्रहण आज, इस एक राशि पर सबसे ज्यादा असर
Solar Eclipse 2022: आज साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लग रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्य ग्रहण को अशुभ माना जाता है क्योंकि ग्रहण का प्रभाव हमारे जीवन, दिनचर्या और स्वास्थ्य पर भी पड़ता है.
Surya Grahan 2022 Effects: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज लगने जा रहा है. जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक ही सीध में आ जाते हैं सूर्यग्रहण लगता है. इस साल दिवाली के अगले दिन ही साल का दूसरा और आखिरी सूर्यग्रहण लगने जा रहा है. भारत में लगने वाला ये सूर्य ग्रहण आंशिक होगा.
सूर्यग्रहण का असर सभी राशि के जातकों पर पड़ता है लेकिन एक राशि पर इसका प्रभाव सबसे ज्यादा पड़ता है. आइए जानते हैं कौन सी है वो राशि और ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए इस राशि के जातकों को कौन से उपाय करना चाहिए.
सूर्य ग्रहण का समय (Surya Grahan 2022 Timing)
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भारत में आंशिक तौर पर दिखाई देगा. भारत में यह शाम 4 बजकर 22 मिनट से शुरू होगा और सूर्यास्त के समय 6 बजकर 32 मिनट पर खत्म होगा.आज सूर्य ग्रहण होने की वजह से गोवर्धन पूजा का पर्व 26 को और यम द्वितीया 27 अक्टूबर को मनाई जाएगी.
इस एक राशि पर सबसे ज्यादा असर
आज का सूर्य ग्रहण तुला राशि में ही लग रहा है. इसके अलावा इस राशि में ही चर्तुग्रही योग का निर्माण भी हो रहा है. इसलिए सूर्य ग्रहण का प्रभाव सबसे ज्यादा तुला राशि के लोगों पर पड़ने वाला है. ग्रहण के प्रभाव से तुला राशि के जातकों को कुछ कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियां सामने आ सकती हैं. सेहत को लेकर भी आपको सावधान रहने की जरूरत है. तुला राशि वालों को अपने गुस्से पर काबू रखना होगा. वाहन चलाते समय भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
तुला राशि के लिए उपाय
तुला राशि वाले सूर्य ग्रहण के दौरान मां लक्ष्मी की पूजा करें. गरीब और जरूरतमंदों को मिठाई दान करने से भी लाभ होगा.
ये भी पढ़ें
गोवर्धन पूजा कब है? जानें सही तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.