(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण पर सूतक लगेगा या नहीं, नवरात्रि शुरू होने से कितने समय पहले लगेगा ग्रहण ?
Surya Grahan 2024: साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र नवरात्रि से एक दिन पहले लगने जा रहा है, ऐसे में सूर्य ग्रहण का सूतक काल कब शुरू होगा, नवरात्रि में ग्रहण बाधा डालेगा या नहीं, जानें
Surya Grahan 2024: सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को पर लगेगा. वैज्ञानिक नजरिए से सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है लेकिन धर्म में इसे शुभ नहीं माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार ग्रहण काल के दौरान हमारे आसपास की हर चीज प्रभावित होती है.
सूर्य ग्रहण में पूजा, घटस्थापना नहीं की जाती है. साल का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र अमावस्या पर लग रहा है, इसके अगले दिन चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. ऐसे में जान लें की सूर्य ग्रहण पर सूतक लगेगा या नहीं, क्या चैत्र नवरात्रि की कलशस्थापना पर इसका असर पड़ेगा.
चैत्र नवरात्रि से पहले लगेगा सूर्य ग्रहण (Surya Grahan on Chaitra Navratri 2024 ?)
8 अप्रैल 2024 को चैत्र अमावस्या पर लगने वाला सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार रात 9.12 बजे से 1.25 बजे तक रहेगा. 9 अप्रैल 2024 से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. धर्म के अनुसार सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पहले ही सूतक काल शुरू हो जाता है
सूर्य ग्रहण पर सूतक लगेगा या नहीं (Surya Grahan 2024 sutak kaal)
जब पूर्ण सूर्य ग्रहण लगेगा तब भारत में रात होगी इसलिए ये भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. ऐसे में सूर्य ग्रहण का नवरात्रि की पूजा में कोई अवरोध नहीं होगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण पूरे उत्तरी अमेरिका में घटित होगा.
चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना के 2 शुभ मुहूर्त (Chaitra Navratri 2024 ghatsthapana muhurat)
पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल 2024 को रात 11 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 9 अप्रैल 2024 को रात 08 बजकर 30 मिनट पर इसका समापन होगा.
घटस्थापना मुहूर्त - सुबह 06 बजकर 02 - सुबह 10 बजकर 16. पहले घटस्थापन के लिए अवधि- 4 घंटे 14 मिनट रहेगी.
कलश स्थापना अभिजित मुहूर्त - सुबह 11 बजकर 57 - दोपहर 12 बजकर 48. दूसरे कलश स्थापन के लिए 51 मिनट का समय मिलेगा
Chaitra Purnima 2024 Date: चैत्र पूर्णिमा 2024 में कब ? सही तारीख, स्नान-पूजा मुहूर्त जान लें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.