(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Surya Grahan 2024 Highlights: सूर्य ग्रहण समाप्त, चैत्र नवरात्रि आरंभ
Surya Grahan 2024 Highlights: सूर्य ग्रहण समाप्त हो चुका है. आज नवरात्रि का पर्व आरंभ हो चुका है. 8 अप्रैल को लगने वाला ग्रहण, पूर्ण सूर्य ग्रहण था.
LIVE
Background
Surya Grahan 2024 Highlights: साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2024) 8 अप्रैल, 2024 को लगा था, जो 9 अप्रैल को समाप्त हो गया. इस दिन से चैत्र नवरात्रि का पर्व प्रारंभ हो गया.
धर्म और ज्योतिष में सूर्य ग्रहण से जुड़ी कई मान्यताएं हैं लेकिन विज्ञान (Science) में इस खगोलीय घटना (Astronomical Phenomenon 2024) को लेकर हमेशा उत्साह रहता है.
साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2024) बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. कल लगने वाला सूर्य ग्रहण एक पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse 2024) होगा.
सूर्य ग्रहण का समय (Surya Grahan 2024 Time)
भारतीय समय के अनुसार यह सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2024 Live) 8 अप्रैल की रात में 9 बजकर 13 मिनट पर शुरू हुआ था और मध्य रात्रि 2 बजकर 23 मिनट पर खत्म होगा.
वहीं अमेरिका के हिसाब से दोपहर के 2 बजकर 15 मिनट पर यह ग्रहण शुरू होगा. इस पूर्ण सूर्य ग्रहण की अवधि कुल 5 घंटे 10 मिनट की होगी.
सूर्य ग्रहण कहां-कहां देगा दिखाई (Surya Grahan 2024 Visibility)
वैसे तो इस सूर्य ग्रहण को ग्रीनलैंड, अमेरिका, दक्षिण प्रशांत महासागर, उत्तर अटलांटिक महासागर, आइसलैंड, पॉलिनेशिया समेत कई देशों में देखा जा सकेगा लेकिन अमेरिका के उत्तरी हिस्से में यह पूर्ण सूर्य ग्रहण बिल्कुल साफ दिखाई देगा.
इसके लिए वहां विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए इसका सूतक काल नहीं मान्य होगा.
सूर्य ग्रहण को लेकर अमेरिका में हो रही तैयारियां
अमेरिका में 8 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण को लेकर उत्साह के साथ-साथ एक डर का भी माहौल है. यहां के कई क्षेत्रों में आपातकाल का ऐलान कर दिया गया है. सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2024 Live) के प्रभाव को लेकर हवाई यातायात और हवाई अड्डों पर भी चेतावनी जारी कर दी गई है.
ग्रहण के मद्देनजर अमेरिका (USA) में सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा है. वहां के कई राज्यों में 8 अप्रैल को स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है.
अमेरिका (USA) सरकार ने अपने नागरिकों से इस दिन घर में ही रहने की अपील की है ताकि सूर्य (Sun) की हानिकारक किरणों से बचा जा सके. अमेरिका की सरकार ने लोगों से खाना और गैस जैसी जरूरी चीजों का स्टॉक करने को कहा है ताकि उस समय घर से बाहर न निकलना पड़े.
ये भी पढ़ें: हो चुका है शनि का नक्षत्र परिवर्तन, अब इन राशि वालों की खुल जाएगी किस्मत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Solar Eclipse 2024 Live: नॉर्थ अमेरिका में मेक्सिकन बीच से शुरू हुआ सूर्य ग्रहण
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पूरे उत्तरी अमेरिका में लाखों लोग सोमवार को पूर्ण सूर्य ग्रहण के लिए तैयार थे - कुछ उत्सुकता से भटकते बादलों की ओर देख रहे थे - क्योंकि चंद्रमा पश्चिमी मेक्सिको में सूरज के सामने रेंगना शुरू कर देता था, इससे पहले कि वह इसे पूरी तरह से अवरुद्ध कर देता. पूर्ण ग्रहण को साथ ही देखा जा सकेगा एक पथ जो पश्चिमी मेक्सिको से शुरू होता है और फिर संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा से होकर गुजरता है, और कुछ स्थानों पर चार मिनट से अधिक समय तक चलेगा. मेक्सिकन समुद्रतटीय रिसॉर्ट शहर माजातलान उत्तरी अमेरिका में देखने का पहला प्रमुख स्थान था. हजारों लोग तटीय सैरगाह के किनारे एकत्र हुए, खुद को ग्रहण के चश्मे के साथ डेक कुर्सियों पर स्थापित किया और एक ऑर्केस्ट्रा ने "स्टार वार्स" थीम बजाई.
चांद की परछाई ने ढाका सूरज, देख सूर्य ग्रहण
Ready to witness a breathtaking celestial event?
— NASA (@NASA) April 8, 2024
Watch the 2024 total solar #eclipse live with us. https://t.co/0dMwJLSBL6
Solar Eclipse 2024 Live: वार्षिक सूर्य ग्रहण के तीन चरण क्या हैं?
वार्षिक सूर्य ग्रहण तीन मुख्य चरणों में होता है, प्रारंभिक चरण 'पहला संपर्क' होता है, फिर 'दूसरा संपर्क' आता है, फिर अंतिम चरण 'समग्रता' होता है जहां एक सुंदर कोरोना छोटी अवधि के लिए दिखाई देता है.
Solar Eclipse 2024 Live: ग्रहण के दौरान धूमकेतु?
यदि आप भाग्यशाली हैं, तो आकाश में अंधेरा होने पर आप एक धूमकेतु और चार ग्रहों को देख पाएंगे. शुक्र सूर्य के दाहिनी ओर और बृहस्पति बाईं ओर होगा. मंगल और शनि छोटे होंगे और शुक्र के दाहिनी ओर होंगे. सौर मंडल में तीन अन्य ग्रह निकट होंगे, लेकिन वे अनिवार्य रूप से नग्न आंखों के लिए अदृश्य हैं. यह धूमकेतु 12पी/पोंस-ब्रूक्स है जो पृथ्वी से गुजर रहा है; ऐसा वह हर 71 साल में एक बार करता है. एपी की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रहण के दौरान यह बृहस्पति के करीब स्थित होगा, हालांकि यह अभी भी कमजोर है.
पूर्ण सूर्य ग्रहण शुरू होगा प्रशांत महासागर के मध्य में
एपी की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्ण सूर्य ग्रहण प्रशांत महासागर के मध्य में शुरू होगा और पूरे उत्तरी अमेरिका में फैल जाएगा.
Total solar eclipse begins in the middle of the Pacific and will sweep across North America, reports AP
— Press Trust of India (@PTI_News) April 8, 2024