Surya Grahan 2025: सूर्य ग्रहण का धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों महत्व है. विज्ञान के नजरिए से सूर्य ग्रहण सिर्फ एक खगोलिय घटना है, इसमें सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच आ जाता है.


वहीं शास्त्रों के अनुसार राहु अपना बदला लेने के लिए समय-समय पर सूर्य को ग्रस्ता (खाता) है तब सूर्य ग्रहण लगता है. इस साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण कब लग रहा है, क्या ये भारत में दिखाई देगा जानें इन सभी सवालों के जवाब.


2025 का पहला सूर्य ग्रहण कब ? (First Surya Grahan 2025)


29 मार्च को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. इस दिन चैत्र अमावस्या है, इसके अलगे दिन से हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होगी.


सूर्य ग्रहण 2025 समय (Surya Grahan 2025 Time)


सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025 को दोपहर 14:21 बजे से शाम 18:14 बजे तक रहेगा. ये आंशिक सूर्य ग्रहण होगा जो मीन राशि और उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में लगेगा.


भारत में दिखेगा या नहीं ?


 साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण रात को लगने के कारण भारत में दिखाई नहीं देगा.इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. सूर्य ग्रहण का सूतक ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है.


कहां दिखाई देगा पहला सूर्य ग्रहण 2025 ?


29 मार्च को लगने वाला सूर्य ग्रहण बरमूडा, बारबाडोस, डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, उत्तरी ब्राज़ील, फिनलैंड, जर्मनी, फ्रांस, हंगरी, आयरलैंड, मोरक्को, ग्रीनलैंड, कनाडा का पूर्वी भाग, लिथुआनिया, हॉलैंड, पुर्तगाल, उत्तरी रूस, स्पेन, सूरीनाम, स्वीडन, पोलैंड, पुर्तगाल, नॉर्वे, यूक्रेन, स्विट्जरलैंड, इंग्लैंड और अमेरिका के पूर्वी क्षेत्र, आदि में देखा जा सकेगा.


पहला सूर्य ग्रहण क्यों है खास ?


सूर्य ग्रहण वाले दिन शनि भी राशि परिवर्तन करने वाले हैं. 29 मार्च 2025 को शनि मीन राशि में गोचर करेंगे. शनि का राशि परिवर्तन और सूर्य ग्रहण का एक ही दिन होगा दुर्लभ संयोग बनाएगा, इससे राशियों पर गहरा असर पड़ेगा.


आंशिक सूर्य ग्रहण क्या होता है ?


जब चंद्रमा की परछाई सूर्य के पूरे भाग को ढंकने की बजाय किसी एक हिस्से को ही ढके तब आंशिक सूर्य ग्रहण होता है. इस दौरान सूर्य के छोटे से हिस्से पर अंधेरा सा दिखता है.


रहस्मय जंगम साधु कौन होते हैं, सिर पर बांधते हैं मोर पंख


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.