Surya Grahan:जानिए साल का आखिरी सूर्यग्रहण कब लगेगा, इस कारण रहेगी सूतक से मुक्ति
Surya Grahan : इस साल दो सूर्यग्रहण हैं, जिनमें पहला जून में लग चुका है तो दूसरा चार दिसंबर को लगने जा रहा है, आइए जानते हैं इस सूर्यग्रहण का कैसा रहेगा असर
![Surya Grahan:जानिए साल का आखिरी सूर्यग्रहण कब लगेगा, इस कारण रहेगी सूतक से मुक्ति Surya Grahan Know when the last solar eclipse of the year will take place Surya Grahan:जानिए साल का आखिरी सूर्यग्रहण कब लगेगा, इस कारण रहेगी सूतक से मुक्ति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/059b58b5e569f469412b40e3eb5b1d5c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Surya Grahan 2021: ज्योतिष के अनुसार खगोल विज्ञान ही मानव विज्ञान की एक महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है. साल 2021 में दो सूर्य ग्रहण का योग है, जिसमें पहला सूर्य ग्रहण 10 जून 2021 को लगा था, जबकि दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण 04 दिसंबर 2021, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को लगेगा.
ग्रहण में नहीं मान्य होगा सूतक काल?
सूर्य ग्रहण का प्रभाव मेष से मीन राशि तक सभी 12 राशियों पर है. मगर इस बार खास ये है कि साल के आखिरी सूर्य ग्रहण के दौरान दो बड़े ग्रह अस्त रहेंगे. चूंकि यह ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. ऐसे में 04 दिसंबर 2021 के सूर्य ग्रहण में सूतक काल मान्य नहीं होगा. यह ग्रहण उपछाया होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पूर्ण ग्रहण होने पर ही सूतक काल मान्य होता है. आंशिक या उपछाया होने पर सूतक नियमों का पालन अनिवार्य नहीं होता है.
कहां दिखेगा आखिरी ग्रहण
इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में दिखाई पड़ेगा। इस ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा.
ग्रहण के समय अस्त रहेंगे ये ग्रह
सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा और बुध अस्त रहेंगे, जबकि राहु और केतु वक्री रहने की संभावना है. ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति का भी सभी राशियों पर असर होगा. मान्यता है कि ग्रहण को अशुभ माना जाता है. इस दौरान शुभ कार्यों की मनाही होती है. ग्रहण के दौरान पूजा आदि भी मना होती है, ग्रहण के समय मंदिर के कपाटों को बंद कर दिया जाता है.
इन्हें पढ़ें :
Chhath Puja 2021 Wishes: छठ पूजा महापर्व पर ऐसे दें एक-दूसरे को बधाई
Know Your Rashi: इन राशि की लड़कियों से नहीं देखा जाता किसी का दुख
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)