Surya Grhan 2022: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण शुरू, इस दौरान भूलकर भी न करें ये काम
Surya Grhan 2022: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आइसलैंड में शुरू हो चुका है. अब सूर्य ग्रहण के दौरान ये काम भूलकर भी न करें.
![Surya Grhan 2022: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण शुरू, इस दौरान भूलकर भी न करें ये काम Surya Grhan 2022 start do not do these work during solar eclipse Surya Grhan 2022: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण शुरू, इस दौरान भूलकर भी न करें ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/af64c43e26c34e69faf227683ddf0df71666688540190367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Surya Grhan 2022: 25 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार को लगने वाल सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार आइसलैंड में 2 बजकर 29 मिनट से शुरू हो चुका है. हालांकि भारत में यह सूर्य ग्रहण 4 बजकर 29 मिनट से देखा जा सकेगा. फिर भी इसका सूतक काल सुबह से ही शुरू हो गया है. ग्रहण के दौरान विशेषकर गर्भवती महिलाओं को ये काम नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि इस काम को करने से अशुभता प्राप्त होती है.
सूर्य ग्रहण के दौरान भूल कर भी ना करें यह काम
धर्म ग्रंथों के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है. इस दौरान ये कार्य वर्जित माने गए हैं.
- सूर्य ग्रहण के दौरान न खाएं खाना: धर्म ग्रंथों के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ भी न खाएं और न पियें. क्योंकि ग्रहण के दौरान खाना खाने से उसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इस दौरान पका हुआ भोजन न करें और नहीं बनाएं. इस दौरान काटने-छीलने का काम भी न करें.
- सूर्य ग्रहण को नंगी आखों से न देखें: सूर्य ग्रहण को कभी सीधा अर्थात नंगी आखों से न देखें. मान्यता है कि ग्रहण के दौरान सूर्य की किरणें अधिक प्रभावी होते हैं जो नंगी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
- सूर्य ग्रहण के दौरान तेज धार वाली और नुकीली वस्तुओं का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
- सूर्य ग्रहण के दौरान नाखून काटना, कंघी करना शुभ नहीं माना जाता है.
- मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है, ऐसे मेंइस दौरान कोई भी नया काम या मांगलिक कार्य शुरू नहीं करना चाहिए.
- सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से सावधान रहना चाहिए. इन्हें घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.
- गर्भवती महिलाओं को इस दौरान चाकू-कैंची या किसी भी धारदार चीज का इस्तेमाल न करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से बच्चे को शारीरिक व मानसिक विकलांगता हो सकती है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)