Surya Puja: शुभता लाता है सूर्य को प्रतिदिन अर्घ्य देना, जानें सही नियम
Sun Worship: भगवान सूर्य न सिर्फ हमें प्रकाश देते हैं अपितु संपूर्ण ब्रह्मांड को ऊर्जा भी प्रदान करते हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि वे हमारे ऊर्जादेव हैं.
Sun Worship: शास्त्रों में विदित है कि सूर्य संसार के मित्र हैं. भगवान महादेव के तीन नेत्रों में से एक नेत्र को सूर्य की उपमा दी गई है. इस संसार सूर्य देव ही है जो प्रत्यक्ष हमें दिखाई देते हैं. हमारे सनातन धर्म में पंचदेव उपासना है, सर्वोपरि भगवान गणेश उपासना, शिव उपासना, विष्णु उपासना, देवी दुर्गा उपासना और सूर्य उपासना. यदि आप किसी भी देव की उपासना करते हैं सबसे पहले सूर्य उपासना करना अति आवश्यक है. बिना सूर्य की आराधना करें बिना किसी भी पूजा का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है. सूर्य भगवान की पूजा और अर्घ्य नित्य देना चाहिए. भगवान सूर्य अर्घ्य प्रिय हैं. जीवनपर्यंत सूर्य की पूजा प्रतिदिन करनी चाहिए. सूतक के समय में भी सूर्य को मानसिक रूप से भी जल देना नहीं छोड़ना चाहिए.
सूर्य को अर्घ्य देने का सही स्थान
सूर्यनारायण को अर्घ्य जलाशय, नदी इत्यादि के आस-पास देना चाहिए. यदि जलाशय या नदी तक रोज नहीं पहुंच सकते तो साफ-सुथरी भूमि में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए. घर की छत या बालकनी जहां से सूर्य दिखाई दें, वहां खड़े होकर सूर्य पूजन कर सकते हैं.
सूर्य को अर्घ्य देने की विधि
- जब आप सूर्य भगवान को अर्घ्य दें तो दोनों हाथों की अंजलि के माध्यम से देना चाहिए परंतु अर्घ्य देते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि हमारी तर्जनी उंगली और अंगूठा एक-दूसरे से न छुए. अन्यथा की गई पूजा का कोई फल नहीं मिलता है क्योंकि इस मुद्रा को राक्षसी मुद्रा कहा गया है.
- तांबे या कांसे का लोटा प्रयोग अर्घ्य देने का प्रावधान है. गंगाजल, लाल चंदन, पुष्प इत्यादि जल में डालना चाहिए. इससे जल की महत्ता और अधिक बढ़ जाती है. सूर्य को तीन बार अर्घ्य देना चाहिए और प्रत्येक बार अर्घ्य देते समय प्रत्येक बार परिक्रमा करनी चाहिए. ऐसा करने से ईश्वर की हमेशा आप पर कृपा बनी रहती है और उनके आशीर्वाद से सभी कार्य पूरे होते हैं.
- प्रातःकाल सूर्य भगवान को अर्घ्य देते समय दांयी एड़ी को उठाकर और उगते सूर्य को जल की धारा के बीच से देखते हुए अर्घ्य देना अति शुभकारी होता है.
- पूर्व की ओर मुख करके ही अर्घ्य देना चाहिए, चाहे किसी कारणवश आपको वह प्रत्यक्ष दिखाई नहीं देते फिर भी मानसिक रूप से प्रत्यक्ष मानकर अर्घ्य देना चाहिए.
- अर्घ्य देने के बाद जल को अपनी आंखों में जरूर लगाना चाहिए. कुछ लोग तुलसी के गमले के ऊपर जल छोड़ते हैं. लेकिन ऐसा करना अत्यधिक नुकसान देने वाला होता है.
- अर्घ्य देते समय जल के छींटे शरीर और पैर में न पड़े, इसका ध्यान रखना चाहिए.
- उगते हुए सूर्य को जल देना ही फलदायी होता है अर्थात सूर्य उदय होने के 2 घंटे तक ही जल देना चाहिए.
- अर्घ्य देने बाद नमस्कार सीधे खड़े होकर सिर झुकाकर नमस्कार करना चाहिए.
- अर्घ्य देते समय गायत्री मंत्र का जाप करना अत्यधिक फलदायी होता है. कम से कम सूर्य पूजन में 3 परिक्रमा या फिर 7 परिक्रमा करनी चाहिए.
- किसी भी कपड़े से अंग को पोछकर और उसी कपड़े को पहनकर देव पूजन नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti : 2022 में चाणक्य की इन बातों से करें नये साल की शुरूआत, सफलता चूमेगी कदम